नई दिल्ली:  बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने आखिरकार अपने फैंस को बेटी मीशा की पहली झलक दिखा दी है. शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें मीशा अपनी मां के साथ खेल रही है. इस Black & White तस्वीर में मीशा बहुत ही  प्यारी लग रही है. यहां देखिए-

इससे पहले शाहिद कपूर मीशा की दो बार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुके हैं लेकिन उन तस्वीरों में मीशा का चेहरा साफ नजर नहीं दिखा था.  

बता दें कि इन दिनों शाहिद अपनी अपकमिंग फिल्म 'रंगून' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में शाहिद के साथ कंगना रनौत और सैफ अली खान है. ये फिल्म बड़े पर्दे पर 24 फरवरी को रिलीज होने वाली है.