ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हाल ही में ऐश्वर्या ने अपना ब्राइडल फोटोशूट कराया और जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली फैंस इस अभिनेत्री की खूबसूरती देखकर घायल हो गए. इन तस्वीरों में ऐश्वर्या राय रेड शरारा में नज़र आ रही हैं. बाल खुले हैं और कानों में झुमके उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. ये तस्वीरें ऐश्वर्या राय ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
ऐश्वर्या ने ये फोटोशूट कतर की राजधानी दोहा में कराया है. खबरों के मुताबिक ऐश्वर्या दोहा में एक एक्जिबिशन में शामिल होने पहुंचीं हैं. इस इवेंट के लिए ऐश्वर्या ने अपना ये ट्रेडिशनल लुक अपनाया.
पिछले दिनों ऐश्वर्या राय फिल्म फन्ने खां में नज़र आईं थीं. ये फिल्म कुछ खास नहीं चल पाई लेकिन लोगों ने ऐश्वर्या को पसंद किया. ऐश्वर्या अक्सर ही किसी ना किसी इवेंट में नज़र आती रहती हैं. ऐश्वर्या राय परदे पर जल्द ही अपने अभिनेता पति अभिषेक बच्चन के साथ अनुराग कश्यप की फिल्म 'गुलाब जामुन' में नजर आएंगी.