Urfi Javed-Chahatt Khanna Fight : इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) वैसे तो अपने फैशन सेंस और अंदाज़ की वजह से खबरों में छाई ही रहती हैं, लेकिन हाल ही में उर्फी एक फेमस एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) संग झगड़े की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल चाहत खन्ना ने उर्फी के कपड़ों पर कमेंट किया, जो एक्ट्रेस को बिल्कुल गवारा नहीं हुआ. बस फिर क्या था उर्फी भड़क गईं और उन्होंने चाहत को जमकर सुना डाला. 

उर्फी की कटाक्ष भरी बातें सुनकर चाहत भी शांत नहीं बैठीं और उन्होंने पलटकर फिर से उर्फी को जवाब दिया. दोनों के बीच इस कदर तनातनी हुई कि सोशल मीडिया पर दोनों के पोस्ट वायरल हो गए.  पर अब सवाल ये उठता है कि अचानक चाहत ने उर्फी के कपड़ों पर कमेंट किया क्यों? इस सवाल का जवाब ख़ुद चाहत ने दिया है.

'बर्दाश्त करना मुश्किल हो रहा था'ईटाइम्स ने जब चाहत खन्ना से इस बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा, ''सच  कहूं तो कुछ हुआ नहीं है, बात बस इतनी है कि पिछले कई महीनों सोशल मीडिया पर इस बेवकूफी को बर्दाश्त करना मुश्किल हो रहा था. तो आखिरकार मैंने इसके बारे में बात की और उसने अपनी क्लास के मुताबिक जवाब दिया.'' उधर बात करें उर्फी जावेद की तो फिलहाल वो कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट हैं. उर्फी को बुखार की शिकायत के बाद 6 अगस्त को ही हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है, हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि उर्फी को हुआ क्या है.

आपको बता दें कि बीते दिनों उर्फी पीले कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में स्पॉट हुई थीं. चाहत ने उर्फी की इसी ड्रेस का मज़ाक उड़ाया था और  मीडिया को भी आड़े हाथों लिया था. जिसके बाद उर्फी ने चाहत के तलाक का जिक्र करते हुए उनपर निशाना साधा था.

यह भी पढ़ें: शूट से पहले पंपिंग मशीन से ब्रेस्‍ट मिल्‍क निकालती दिखीं Kalki Koechlin, फैंस बोले- आप हो स्‍ट्रॉन्‍ग मदर

यह भी पढ़ें: विवियन रिचर्ड्स पर Neena Gupta ने कहा- 'अगर इतने ही बुरे होते तो बच्‍चा क्‍यों पैदा करती मैं