मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पूछताछ कर रही है. उनसे मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ हो रही है. सीबीआई की टीम अभिनेता की मौत की जांच के सिलसिले में यहीं रह रही है.


पहला मौका है जब अभिनेता की मौत के मामले में सीबीआई 28 वर्षीय रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की टीम 8 जून को सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़कर जाने संबंधी सवाल कर सकती है.


सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित आवास में मृत मिले थे. रिया से यह भी सवाल किया जा सकता है कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ कैसा रिश्ता था?


साथ ही रिया चक्रवर्ती के दावे कि सुशांत डिप्रेशन के शिकार थे इससे संबंधित सवाल किए जा सकते हैं. सुशांत की मौत वाले दिन को लेकर अभिनेत्री से कुछ सवाल किए जा सकते हैं.


अधिकारी ने बताया कि चक्रवर्ती को शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे जांच टीम के समक्ष पेश होने के लिए एजेंसी ने तलब किया था. उन्होंने बताया कि चक्रवर्ती उपनगरीय सांता क्रूज स्थित डीआरडीओ अतिथि गृह जाने के लिए सुबह 10 बजे अपने घर से निकलीं.


सीबीआई टीम अभिनेता की मौत के मामले की जांच के लिए शहर में है. गुरुवार को एजेंसी ने चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया था. एजेंसी ने शौविक से आठ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ कर के उनका बयान दर्ज किया.


सीबीआई इस मामले में अब तक अभिनेता के साथ फ्लैट में रहने वाले उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, खाना बनाने वाले नीरज सिंह और घरेलू सहायक दीपेश सावंत और अन्य से पूछताछ कर चुकी है.


सुशात राजपूत के पिता ने पटना में रिया और अन्य पर अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने और धन की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसी के बाद सीबीआई जांच के आदेश दिए गए थे.


सुशांत सिंह राजपूत केस में बोले रामगोपाल वर्मा- रिया को दें निष्पक्ष सुनवाई का मौका