Mukesh Chhabra on Straggler Actors: फिल्मों में काम करने का इरादा बनाकर जो लोग मुंबई जाते हैं वो कैसे भी करके काम की तलाश करते ही हैं. बहुत से लोगों को सफलता मिल जाती है तो कई लोग हार जाते हैं. स्ट्रगल एक्टर्स अक्सर कास्टिंग डायरेक्टर का पीछा करते हैं. कभी उनके घर के पास, कभी उनके ऑफिस के बाहर तो कभी ऐसी जगह पर भी जहां उन्हें काम नहीं मांगना चाहिए. ऐसा ही कुछ कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ भी होता है.


मुकेश छाबड़ा बॉलीवुड के फेमस कास्टिंग डायरेक्टर हैं और उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं. मुकेश ने बताया कि स्ट्रगल एक्टर्स वहां भी काम मांगने पहुंच जाते हैं जहां उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. चलिए उनकी पूरी बात डिटेल्स में बताते हैं.


स्ट्रगल एक्टर्स पर क्या बोले मुकेश छाबड़ा? 


इंडियन एक्ट्रेस के मुताबिक, मुकेश छाबड़ा ने हाल ही में लेखक निलेश मिश्रा के साथ बातचीत की है. उस दौरान उन्होंने बताया है कि स्ट्रगलिंग एक्टर्स उन्हें किस कदर परेशान करते हैं और वो इससे बहुत डिप्रेस हो जाते हैं. इस बारे में मुकेश ने कहा, 'इतना ज्यादा लोगों को एक्टर बनने का शौक है, कि वो किसी भी कंडीशन में, मौका नहीं छोड़ते.'


उन्होंने एक एग्जाम्पल देते हुए कहा, 'एक बार एक सीनियर एक्टर के अंतिम संस्कार पर मैं गया था. बहुत सारे एक्टर्स वहां मौजूद थे. मुझे नहीं पता मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं लेकिन कुछ लोग ऐसी जगहों पर सिर्फ कॉन्टैक्ट्स बनाने आते हैं. मैं इस तरह की चीजों को समझ नहीं पाता हूं.'






इसी में मुकेश छाबड़ा ने आगे कहा, 'अगर आप संघर्ष कर रहे हैं, मेहनत भी उसी स्तर पर हो रही है तो मैं उस चीज की रिस्पेक्ट करता हूं. आपने कोई ट्रेनिंग नहीं ली है, आपने कुछ भी सीखा नहीं है, लेकिन आप जो करने की कोशिश कर रहे हो तो उन चीजों को मैं समझता हूं और शायद मैं उस बारे में सोचूं भी. फ्रस्टेटिंग ये लगता है कि आप किसी भी खुशी की जगह, गमगीन जगह बस कॉन्टैक्ट्स बनाने आते हैं.'


मुकेश छाबड़ा ने इंडियन एक्ट्रेस को बताया, 'ये जनरेशन बहुत अलग है. अपने काम से ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर फोकस कर रहे हैं. मैंने राजकुमार राव का स्ट्रगल देखा है, मैंने विक्की कौशल की मेहनत भी देखी है. आज के युवा रील्स बनाने की बात करते हैं और इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए कुछ भी करते हैं. इस तरह कोई सफल एक्टर नहीं बन सकता है.'


43 वर्षीय मुकेश छाबड़ा ने कई सुपरहिट फिल्मों में कास्टिंग डायरेक्टर्स के तौर पर काम कर चुके हैं. उनकी फिल्मों में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'दिल बेचारा', 'दंगल', 'जवान', 'बजरंगी भाईजान', 'पीके', 'छिछोरे', 'काई पो चे' जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: 'रुसलान' की स्क्रीनिंग में पहुंचे सलमान खान, कूल अंदाज में 'भाईजान' की तस्वीरें हुईं वायरल