लॉस एंजेलिस: अभिनेता कासे अफलेक को 89वें अकादमी पुरस्कार समारोह में फिल्म 'मैनचैस्टर बाय द सी' में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट का ऑस्कर मिला है. जब कासे के नाम की घोषणा की गई और उनके अभिनेता भाई बेन अफलेक उत्साहित होकर उन्हें चूमने के लिए आगे बढ़े, तब वह अचंभित नजर आए.
कासे का यह पहला ऑस्कर है. इससे पहले उन्हें 2008 में 'द असेसिनेशन ऑफ जेसे जेम्स' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार के पुरस्कार के लिए नामित किया गया था.
कासे ने कहा, "वह ऑस्कर विजेताओं का हिस्सा बनकर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं." कासे ने अपने भाषण में कहा, "काश कि मेरे पास कुछ बेहतर और सार्थक कहने को होता."
इसके बाद उन्होंने निरंतर सहयोग के लिए अपने परिवार और अपनी प्रेमिका को धन्यवाद दिया.