नई दिल्ली: 17 साल की उम्र में शांति के लिए नोबेल पुरस्कार जीतने वाली पाकिस्तानी लड़की मलाला यूसुफजई की हाल ही में बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा से मुलाकात हुई. प्रियंका से मिलने के बाद मलाला ने उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाई.

मलाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रियंका के साथ की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं प्रियंका से मिली.” मलाला के ट्वीट करने के 20 घंटे के अंदर ही उनके ट्वीट को 26 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और तकरीबन साढ़े तीन हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया जा चुका है.

 

मलाला के ट्वीट करने के बाद खुद प्रियंका चोपड़ा ने मलाला के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “ ओह मलाला मैं बयां नहीं कर सकती...मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं तुमसे मिली. तुम बड़े दिलवाली एक छोटी सी लड़की हो और जो तुमने हासिल किया है...उसपर गर्व है.”  

मलाला अपने चैरिटी फंड को लेकर फिलहाल न्यूयार्क में यूएन की जनरल एसेंबली में हैं. मलाला 2012 में लड़कियों की शिक्षा के हक के लिए लड़ने की वजह से आतंकी हमले का शिकार हुईं थी. काफी संघर्ष के बाद उनकी जिंदगी बचाई जा सकी.

मलाला से मुलाकात के बाद प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मलाला के लिए एक बड़ा संदेश लिखा है.

तस्वीर पोस्ट करते हुए प्रियंका ने लिखा, “तुमसे और तुम्हारे पिता के साथ कुछ घंटे गुजारने के बाद मुझे लगा कि तुम भी एक सामान्य लड़की हो, तुम भी छोटे-छोटे सपने देखती हो लेकिन तुमने जो जिम्मेदारी इस उम्र में उठाई है वो सबको प्रेरणा देती है. तुम मुझ जैसी दुनिया की सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हो.”

 

आखिर में प्रियंका ने लिखा कि तुमसे हिंदी और उर्दू में बात करने के लिए अब और इंतजार नहीं होता है.