Avneet Kaur In Cannes 2024: फ्रांस में 77वे कान्स फिल्म फेस्टिवल की धूम मची हुई है. भारत ही नहीं दुनियाभर के तमाम सेलेब्स इस प्रेस्टिजियस इवेंट में शिरकत कर रहे हैं. बॉलीवुड की कई दिवाज भी कान्स में अपने हुस्न का जलवा दिखा चुकी हैं. ऐश्वर्या से लेकर उर्वशी रौतेला, कियारा आडवाणी और अदिति राव हैदरी ने कान्स में खूब सुर्खी बटोरी है. इन सबके बीच टीवी से लेकर बॉलीवुड में फेमस हो चुकी एक्ट्रेस अवनीत कौर भी कान्स में छाई हुई हैं. वहीं एक्ट्रेस ने इस इवेंट के रेड कार्पेट पर पहुंचने के बाद कुछ ऐसा किया कि उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
अवनीत ने विदेश में दिखाए देसी संस्कारबता दें कि ‘टिकू वेड्स शेरू’ एक्ट्रेस अवनीत कौर ने कान्स 2024 में डेब्यू किया है. एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर पोज देते हुए अपनी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसे देखने के बाद फैंस एक्ट्रेस के देसी संस्कारों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.शेयर किए गए वीडियो में अवनीत कौर कान्स के रेड कार्पेट पर ब्लू शॉर्ट ड्रेस पहने हुए बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनकी ड्रेस में लॉन्ग वेल भी है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ अवीत कौर ने कैप्शन में लिखा, “ और हमने कल रात कान्स रेड कार्पेट पर इतिहास रच दिया.”
वीडियो में एक्ट्रेस ने पैप्स के लिए जमकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इसके बाद वेन्यू की सीढियो पर चढ़ने से पहले एक्ट्रेस ने कुछ ऐसी हरकत कर डाली की हर कोई उनकी तारीफ कर उठा. दरअसल अवनीत ने अपने देसी संस्कारों की झलक पेश करते हुए पहले सीढियों को छुआ और फिर अपने माथे से लगाया. बता दें कि अक्सर लोग मंदिर की सीढियों पर चढ़ने से पहले ऐसा करते हैं. एक्ट्रेस के इस जेस्चर की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
अवनीत ने छोटे पर्दे से की थी करियर की शुरुआतबता दें कि अवनीत कौर ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. छोटे पर्दे पर राज करने के बाद एक्ट्रेस ने बड़े पर्दे का रुख किया. अवनीत कौर ने ‘टीकू वेड्स शेरू’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं. ये फिल्म तो नहीं चल पाई लेकिन अवनीत की काफी तारीफ हुई. वहीं 23 साल की ये एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में डेब्यू करने वाली सबसे कम उम्र की इंडियन सेलेब्स में से एक बन गई हैं.