Cannes 2022: कान्स फिल्म फेस्टिवल का एक वीडियो काफी जोर शोर से वायरल हो रहा है. जी हां, दरअसल यह वीडियो किसी और का नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या राय बच्चन का है. जिसमें वह अपने दोस्त से एक पार्टी के दौरान वीडियो काॅलिंग पर बात कर रही हैं. इतनी भीड़ और इतने बड़े प्लेटफार्म पर भी आराध्या जरा सा भी हिचकिचाई नहीं. उन्होंने बड़े ही काॅन्फिडेंस के साथ अपना परिचय दिया. इसके बाद ऐश्वर्या भी अपनी इस विदेशी दोस्त के बच्चे से बात करते हुए उनका हालचाल लेती हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 


कान्स फिल्म फेस्टिवल अभी कुछ दिन और चलने वाला है. इस खास मौके पर देश और विदेश से कई बड़े बड़े सितारे भाग ले रहे हैं. वहीं, ऐश्वर्या राय बच्च्न कान्स का काफी सालों से हिस्सा रही हैं.  हर बार की तरह वह इस बार भी अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ फ्रेंच रिवेरा पहुंची हैं. जंहा पर हर कोई अपनी अदाओं और टैलेंट से सभी का दिल जीतने की कोशिश में लगा हुआ है. लेकिन वहीं, दूसरी तरफ नन्ही आराध्या ने अपनी सादगी और क्यूट अंदाज से पूरी पार्टी को भी अपना बना लिया. 






वहीं, पार्टी के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या ने वनपीस कैरी किया है जिसमे वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. उनके किसी भी लुक की तारीफ करे वह कम ही है. वह हर जगह अच्छी हीलगती हैं. वहीं, उनकी 10 साल की बेटी आराध्या भी हर बार की तरह बहुत क्यूट नजर आ रही थीं. आराध्या ने पार्टी में लाल कलर की फ्रांक के साथ हेयरबैंड कैरी किया था.