मुंबई: कैंसर से जूझने के दौरान अभिनेत्री लीजा रे को जिंदगी को करीब से जानने का मौका मिला. खूबसूरती की सही परिभाषा के बारे में बात करते हुए लीजा ने कहा कि अपनी त्वचा में वह खुद को पहले की अपेक्षा कहीं ज्यादा सहज महसूस करती हैं.


अपनी किताब 'क्लोज टू द बोन' की लॉन्चिंग के दौरान लीजा ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "पहले की अपेक्षा अभी मैं खुद को अपनी त्वचा में ज्यादा सहज महसूस करती हूं. मुझे लगता है कि 16 साल की अपेक्षा आज 47 साल की उम्र में मैं कहीं ज्यादा खूबसूरत हूं. बेशक, मेरे पास एक खूबसूरत बॉडी थी, लेकिन मैंने अपनी बॉडी को काफी बद्तर हालत में भी देखा है, जिसके चलते मुझे काफी बुरा लगता था और हमेशा मैं असुरक्षा की भावना से घिरी रहती थी."


ये भी पढ़ें: डेविड धवन ने वरुण की शादी की खबरों को बताया अफवाह, कहा- इस साल शादी का कोई सवाल ही नहीं


लीज़ा रे ने कहा, “मुझे इस बात से नफरत थी कि मुझे किसी खास तरह से पहचाना जाए, लेकिन मुझे बहुत छोटी उम्र से ही इससे दो चार होना पड़ा, क्योंकि 16 साल की उम्र में मैं एक सेक्स सिंबल थी. मैंने इस बारे में कभी सोचा भी नहीं था. अचानक पूरे देश के लिए इस तरह की हस्ती बन जाना. और ज्यादा उम्रदराज़ दिखने लगना. कुछ ऐसा है जो मुझे मेरी सारी उम्र डराता रहेगा.”






1990 के दशक में बॉम्बे डाइंग के विज्ञापनों में एक मॉडल के तौर पर दिखने के बाद लीजा रातों रात मशहूर हो गईं. इसके बाद साल 2001 में फिल्म 'कसूर' से एक अभिनेत्री के रूप में लीजा ने बॉलीवुड में कदम रखा.


हाल ही में वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' में नजर आईं इस अभिनेत्री ने कहा, "ब्यूटी इंडस्ट्री में रहने के दौरान कुछ अवास्तविक सौन्दर्य मानकों का समर्थन कर मुझे बुरा लगता था, मैंने अपनी जिम्मेदारियों को समझा है."


अपने हालिया रेड कार्पेट के अनुभवों के बारे में बात करते हुए लीजा ने यह भी कहा कि कलाकारों को कभी भी उनके मेकअप या रूप-रंग को लेकर आंका नहीं जाना चाहिए. आने वाले दिनों में लीजा, ए.आर. रहमान की डेब्यू फिल्म '99 सॉन्ग्स' में नजर आने वाली हैं.


ये भी पढ़ें:


माधुरी दीक्षित बोलीं- मेरे बच्चे मुझे नृत्य करते देखना पसंद करते हैं


बंगाल में शुरू होगी नेताजी पर आधारित फिल्म 'गुमनामी' की शूटिंग


खुद की बायोपिक नहीं बनते देखना चाहती माधुरी दीक्षित, कहा- ये बस अफवाहें हैं


गुरुग्राम में मुस्लिम युवक की पिटाई को लेकर बोलीं गौहर खान, अब तो नफरत बंद करो