नई दिल्ली: भारत में फिल्म 'पद्मावती' को लेकर विवाद के बीच फिल्म निर्माताओं के लिए एक राहत की खबर आई है. भारत में फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड से सर्टीफिकेट नहीं मिला लेकिन फिल्म को ब्रिटिश सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है.


जी हां, ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना किसी कट के पास कर दिया है और फिल्म को 12A सर्टीफिकेट मिला है जिसके अऩुसार 12 वर्ष व उससे अधिक उम्र के लोग इस फिल्म को देख पाएंगे.

आपको बता दें ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज 1 दिसंबर के मद्देनजर दिया गया है, लेकिन विवाद के बाद फिलहाल फिल्म की रिलीज को 2018 तक के लिए टाल दिया गया है.

बता दें फिल्म को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी विवाद के चलते फिल्म को मध्य प्रदेश व गुजरात में बैन कर दिया गया है. दोनों ही राज्यों की मांग है कि फिल्म को तब ही रिलीज होने दिया जाएगा जब उसमें प्रस्तावित बदलाव किए जाएंगे.