Box Office: ओवरसीज में भी कायम है TZH का जलवा, शाहरुख को पछाड़ सलमान ने बनाया ये रिकॉर्ड
ABP News Bureau | 06 Jan 2018 10:07 AM (IST)
सलमान खान की टाइगर जिंदा है रिलीज से पहले से ही सुर्खियों में अब रिलीज के इतने दिन बाद भी फैंस के सिर से भाई का खुमार उतरता नहीं दिख रहा.
नई दिल्ली: सलमान खान की ''टाइगर जिंदा है'' रिलीज से पहले से ही सुर्खियों में थी, अब रिलीज के इतने दिन बाद भी फैंस के सिर से भाई का खुमार उतरता नहीं दिख रहा. सलमान खान की ''टाइगर जिंदा है'' ने भारतीय बाजार में जबरदस्त कमाई की है और सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि ओवरसीज में भी फिल्म कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है. सलमान खान की फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और साथ ही कई नए रिकॉर्ड्स बनाए भी हैं. हाल ही में सलमान की ''टाइगर जिंदा है'' ने ओवरसीज में करीब 110.68 करोड़ की कमाई की है. इस कमाई के जरिए दबंग खान ने शाहरुख खान की फिल्म ''चेन्नई एक्सप्रेस'' को पीछे छोड़ दिया है. ''चेन्नई एक्सप्रेस'' ने ओवरसीज में करीब 110.21 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण लीड भूमिका में थी. बॉलीवुड की चटपटी खबरों के लिए क्लिक करें और पाएं सभी लेटेस्ट अपडेट्स आपको बता दें फिल्म ''टाइगर जिंदा है'' वर्ष 2012 में रिलीज हुई फिल्म ''एक था टाइगर'' का सेकेंड पार्ट है. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ की हिट जोड़ी नजर आई. फिल्म की कहानी ''एक था टाइगर'' के किरदार जोया और टाइगर की कहानी को आगे बढ़ाती है. 22 दिसंबर 2017 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था. टॉप 10 ओवरसीज ग्रौसरघरेलू बाजार पर फिल्म की कमाईसलमान खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. हाल ही में फिल्म ने आमिर खान की फिल्म ''3 इडियट्स'' को पछाड़ दिया था और अब आमिर की ही फिल्म ''धूम 3'' को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ''धूम 3'' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 280 करोड़ की कमाई की थी और अब ''टाइगर जिंदा है'' ने 291.55 करोड़ की कमाई कर इस फिल्म के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. फिल्म ने भारतीय बाजार में अभी तक कुल 291.55 करोड़ की कमाई की है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये फिल्म सलमान की ''सुल्तान'' का रिकॉर्ड तोड़कर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 की लिस्ट में जगह बना लेगी. ''सुल्तान'' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 300.45 करोड़ रुपए की कमाई की थी.