एक्सप्लोरर
बॉक्स ऑफिस के 'दंगल' में रणबीर कपूर ने दी सलमान खान को पटखनी, जानें संजू का कलेक्शन
रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोईराला, करिश्मा तन्ना, जिम सर्भ, विक्की कौशल, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.

नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस के दंगल में 'संजू' के सलमान खान से लेकर आमिर खान तक कोई नहीं टिक पाया. इस फिल्म ने तो एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी 'बाहुबली' से छीनकर अपने नाम कर लिया है. धुंआधार कमाई का सिलसिला जारी है. अब इस फिल्म ने एक और रिकॉर्ड तोड़ा है और उसे अपने नाम कर लिया है. सोमवार को 25.23 करोड़ की कमाई के साथ अब 'संजू' इस साल की सबसे बड़ी फर्स्ट मंडे ग्रॉसर फिल्म बन गई है. पहले ये रिकॉर्ड सलमान खान की ‘रेस 3’ और दीपिका पादुकोण की ‘पद्मावत’ के नाम था जिसे 'संजू' ने बहुत पीछे छोड़ दिया है. मैगजीन के लिए टॉपलेस हुईं ये मॉडल, तस्वीरें देख आप उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे ये हैं साल 2018 की 5 सबसे बड़ी फर्स्ट Monday ग्रॉसर फिल्में इस साल रिलीज हुई फिल्मों में फर्स्ट मंडे को 'पद्मावत' ने 15 करोड़, 'रेस 3' ने 14.24 करोड़, 'बागी 2' ने 12.10 करोड़, 'राजी' ने 6.30 करोड़ की कमाई की थी. अब 'संजू ने 25.35 करोड़ की कमाई करके बड़े सितारों के लिए भी मुश्किल खड़ी कर दी है. अब तक की कमाई- इस फिल्म ने पहले दिन 34.75 करोड़, दूसरे दिन 38.60 करोड़ और तीसरे दिन 46.71 करोड़ और चौथे दिन 25.35 करोड़ की कमाई की है. कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म चार दिनों में कुल 145.41 करोड़ कमा चुकी है.
इस फिल्म को चार स्टार देते हुए एबीपी न्यूज़ ने लिखा है, ''ट्रेलर में संजय दत्त ने कहा था कि वो बेवड़े हैं, ठरकी हैं, ड्रग एडिक्ट हैं, पर टेररिस्ट नहीं हैं. इसी बात को फिल्म में पूरी शिद्दत के साथ साबित करने की कोशिश की गई है. हालांकि, अगर इसे नज़रअंदाज करें तो कहानी हो या फिर एक्टिंग 'संजू' हर मामले में इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इसे रणबीर कपूर के लिए देखा जा सकता है. संजय दत्त के फैन हैं तो जरुर देखेंगे. राजुकमार हिरानी ने ये साबित कर दिया है कि कहानी कैसी भी हो अगर उसे कहने का सलीका पता है तो आप दर्शकों का दिल जीत सकते हैं. ये फिल्म ड्रग्स, अल्कोहल या फिर अफेयर के बारे में नहीं बल्कि बाप-बेटे की कहानी है जिसे आप इस वीकेंड फैमिली के साथ देख सकते है.''
ये फिल्म 5300 स्क्रीन्स (इंडिया में 4000 और ओवरसीज में 1300) स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोईराला, करिश्मा तन्ना, जिम सर्भ, विक्की कौशल, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. 'संजू' के लीक होने पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, लोगों से कहा- ग़लत के ख़िलाफ आवाज़ उठाने के लिए शुक्रिया बता दें कि रणबीर कपूर सहित मल्टीस्टारर इस फिल्म को रिव्यू और रेटिंग अच्छी मिली है, साथ ही इसे दर्शकों ने भी शानदार बताया है. कल रात मुंबई में जश्न भी हुआ जिसमें पूरी स्टारकास्ट शामिल हुई. यहां देखें तस्वीरेंNon-holiday / working day... Reduced ticket rates on weekdays... Yet, #Sanju puts up a SPLENDID TOTAL on Day 4 [Mon]… This one is NOT going to slow down soon... Fri 34.75 cr, Sat 38.60 cr, Sun 46.71 cr, Mon 25.35 cr. Total: ₹ 145.41 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2018
इस फिल्म को चार स्टार देते हुए एबीपी न्यूज़ ने लिखा है, ''ट्रेलर में संजय दत्त ने कहा था कि वो बेवड़े हैं, ठरकी हैं, ड्रग एडिक्ट हैं, पर टेररिस्ट नहीं हैं. इसी बात को फिल्म में पूरी शिद्दत के साथ साबित करने की कोशिश की गई है. हालांकि, अगर इसे नज़रअंदाज करें तो कहानी हो या फिर एक्टिंग 'संजू' हर मामले में इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इसे रणबीर कपूर के लिए देखा जा सकता है. संजय दत्त के फैन हैं तो जरुर देखेंगे. राजुकमार हिरानी ने ये साबित कर दिया है कि कहानी कैसी भी हो अगर उसे कहने का सलीका पता है तो आप दर्शकों का दिल जीत सकते हैं. ये फिल्म ड्रग्स, अल्कोहल या फिर अफेयर के बारे में नहीं बल्कि बाप-बेटे की कहानी है जिसे आप इस वीकेंड फैमिली के साथ देख सकते है.'' हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















