नई दिल्ली: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. यह फिल्म 31 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. फिल्म अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 91.77 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. फिल्म दर्शकों को अब भी सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है. फिल्म ने बुधवार को 2.95 करोड़ रुपए का कारोबार किया.
'स्त्री' की इस सफलता ने बॉलीवुड की कई पुरानी धारणाओं को थोड़ा है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की सफलता से यह साबित हो रहा है कि बॉलीवुड मे धीरे-धीरे ही सही पर कंटेंट बेस्ड फिल्मों को दर्शक मिल रहे हैं. पिछले दिनों आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' ने जिस तरह 100 करोड़ का आकंड़ा पार किया था, उससे दर्शकों के बदलते रुझान को साफ तौर पर देखा जा सकता है.
स्त्री के निर्माता दिनेश विजन ने कहा, "मुझे दर्शकों से इतने प्यार और भरोसे की उम्मीद थी. अगर यह फिल्म सफल नहीं होती तो मुझे जरुर आश्चर्य होता. मुझे आशा है कि दर्शक फिल्म को जल्द ही सौ करोड़ के क्लब में शामिल करवाएंगे. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे और देखेंगे."
'स्त्री' का कुल बजट 20 करोड़ था और फिल्म अब तक 91.77 करोड़ रुपए का आकंड़ा पर कर चुकी है. फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बैनर्जी जैसे कई कलाकार नजर आए हैं. फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...