नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों का क्लैश होने वाला है. लेकिन 15 अगस्त यानी की बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'गोल्ड' और जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' रिलीज होने जा रही है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जब कभी इस तरह दो बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस क्लैश होने जा रहा होता है तो फिल्मों को बिजनेस में नुकसान की खबरें आती हैं. लेकिन इस बार मामला जरा अलग नजर आ रहा है जब दोनों ही फिल्में रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो गोल्ड और सत्यमेव जयते दोनों ही अक्षय और जॉन की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बनकर सामने आ सकती हैं. अगर ट्रे़ड एनालिस्ट्स की प्रीडिक्शन की मानें तो ये दोनों ही फिल्में अच्छी कमाई करनी वाली हैं.
रणवीर-दीपिका की शादी की तारीख हुई CONFIRM, इस दिन रणवीर की दुल्हन बनेंगी दीपिका गोल्ड की बात करें को फिल्म करीब 2500 से 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. जिसके मुताबिक फिल्म को करीब 20 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग मिलने की उम्मीद है. वहीं अगर जॉन की सत्यमेव जयते की बात करें तो ये फिल्म करीब 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म शुरुआती दिन में करीब 10 से 12 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. दोनों ही फिल्मों के अगर प्लॉट की बात करें तो दोनों ही फिल्में एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. जहां गोल्ड आजादी के वक्त की कहानी कहती है तो वहीं सत्यमेव जयते आज के दौर की कहानी कहती है.जिसमें करप्शन एक मुख्य मुद्दा है.
नीचे देखें दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर