चेन्नई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. फिल्म को अच्छा रिव्यू ना मिलने के बावजूद इस फिल्म ने छठे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. गुरूवार तक सात दिनों में इस फिल्म ने करीब 108 करोड़ की कमाई कर ली.


वहीं 'डीजे' के नाम से पहचानी जा रही साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ताजा तेलुगू एक्शन ड्रामा फिल्म 'दुव्वादा जगन्नाधाम' भी अपनी रिलीज होने के केवल एक हफ्ते में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म के निर्माताओं ने शुक्रवार को यह घोषणा की.


फिल्म के एक आधिकारिक पोस्टर में फिल्म निर्माताओं ने केवल एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस में इसके 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने की पुष्टि की.



हरीश शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म में अर्जुन एक ब्राह्मण रसोइए से निगरानी समिति सदस्य बनने का किरदार निभा रहे हैं.


इस फिल्म में पूजा हेगड़े, राव रमेश, सुब्बाराज और मुरली शर्मा जैसे कलाकार भी प्रमुख किरदारों में हैं. देवी श्री प्रसाद ने इस फिल्म का संगीत दिया गया है.


अर्जुन की यह तीसरी फिल्म है, जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है. इससे पहले उनकी 'रेस-गुर्राम' और 'र्सैनोदू' भी 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी हैं.


फिल्म निर्माता दिल राजू और अर्जुन की साथ में यह लगातार तीसरी सफल फिल्म है. इससे पहले दोनों ने 'आर्य' और 'परुगु' में साथ में काम किया है.


यहां जानें 'ट्यूबलाइट' की कमाई के बारे में...


'ट्यूबलाइट' ने पहले दिन शुक्रवार को 21.15 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 21.17 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 22.45 करोड़, चौथे दिन यानी ईद के दिन 19.09 रुपये, पांचवे दिन 12 करोड़, छठे दिन 11 करोड़ और सातवें दिन गुरूवार को 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. कुल मिलाकर सात दिनों में इस फिल्म ने करीब 106.86 करोड़ की कमाई कर चुकी है.





गौरतलब है कि इस फिल्म में सलमान खान के अलावा ओम पूरी, जीशान अयूब, चीनी एक्ट्रेस झू झू और चाइल्ड एक्टर माटिन रे टेंगू मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में शाहरूख खान भी गेस्ट रोल में दिखाई दिए हैं.



फिल्म का डायरेक्शन बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक कबीर खान ने किया है. इस फिल्म की कहानी भी खुद कबीर खान ने ही लिखी है. कबीर खान और सलमान खान की साथ में ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले ये दोनों साथ में ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में कर चुके हैं. ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं.


‘ट्यूबलाइट’ भारत में कुल 4350 और विदेशों में 1200 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है. कुल मिलाकर ये फिल्म 5550 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है. 2 घंटे 16 मिनट की इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लद्दाख और मनाली में हुई है. ये फिल्म रिलीज से पहले ही कई वजह से सुर्खियों में रही है.


फिल्म समीक्षकों ने भी ट्यूबलाइट को मिक्स रिव्यू दिए हैं. एबीपी न्यूज़ की रिव्यू के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने इसे सुपरहिट बनाने के लिए सारे फॉर्मूले इस्तेमाल कर लिए हैं. एक भोलाभाला इंसान, साथ में छोटा सा क्यूट बच्चा, भारत-चीन का युद्ध और सालों बाद पर्दे पर शाहरूख खान और सलमान खान की केमिस्ट्री… लेकिन इसके बावजूद कबीर खान इस फिल्म को देखने लायक नहीं बना पाए हैं.



पिछले साल भी ईद पर कबीर खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ रिलीज हुई थी जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी और मुन्नी के साथ सलमान खान… ये कनेक्शन लोगों को खूब पसंद आया था. अब ‘ट्यूबलाइट’ देखकर लगता है कि उसी वक्त कबीर खान को फिर से इसी फॉर्मूले को आजमाने का आइडिया आया होगा. लेकिन इस बार ना सलमान खान का स्टारडम चल पाया है और ना ही युद्ध का प्लॉट.