Panga Box Office Collection: कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'पंगा' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 2.70 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस ओपनिंग के साथ कंगना रनौत की ये फिल्म सबसे कम ओपनिंग हासिल करने वाली उनकी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. इस फिल्म से काफी उम्मीद की जा रही थी, ट्रेड एनालिस्ट्स ने फिल्म की ओपनिंग को लेकर 5 करोड़ तक कमा लेने की प्रीडिक्शन की थी. हालांकि फिल्म इन उम्मीदों पर खरी साबित नहीं हो सकी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि फिल्म को छोटे शहरों में ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. हालांकि मल्टीप्लेक्सेस में फिल्म ने शाम थोड़ी रफ्तार जरूर पकड़ी जिसके चलते इतनी ओपनिंग हासिल हुई है. उन्होंने लिखा, ''फिल्म ने पहले दिन कुल 2.70 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म को यदि दूसरे और तीसरे दिन अच्छी कमाई करने के लिए लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलनी जरूरी है.''
कहते हैं कि सफर मंजिल तक पहुंचे या न लेकिन सफर का शुरू होना सबसे अहम है... अश्विनि अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनी ये फिल्म भी इसी सफर की कहानी दिखाती है. लीड रोल में कंगना रनौत नजर आ रही हैं और उनका साथ दे रहे हैं पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल. ये फिल्म एक मोटिवेशनल फिल्म है जो आपका दिल छू जाएगी. अगर आप भी इस वीकेंड अपनी फैमिली के साथ फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो पहले ये रिव्यू पढ़ें...