नई दिल्ली : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ दुनिया भर में पैसा और नाम कमाने के बाद अब भारत के पड़ोसी मुल्क चीन में रिलीज की गई है. चीन में रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 13.19 करोड़ की कमाई की थी. इस तरह से 2 दिन में 'दंगल' ने चीन में 40.20 करोड़ रुपये की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
ध्यान रहे कि चीन में रिलीज से पहले 'दंगल' की वर्ल्डवाइड कमाई 742 करोड़ थी. अगर 40.20 करोड़ को इसमें जोड़ दिया जाए तो फिल्म की अबतक की वर्ल्डवाइड कमाई 782.20 करोड़ रुपये हो जाती है. जल्द ही यह आंकड़ा 800 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी.

चीन में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ का नाम ‘Shuaijiao Baba’ रखा गया है. आपको बता दें कि फिल्म को वहां करीब 9 हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.

Box Office पर आमिर की ‘दंगल’ ने की है रिकॉर्डतोड़ कमाई…

चीन में भारतीय फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है. इससे पहले आमिर की फिल्म ‘पीके’ भी चीन में रिलीज हो चुकी है. ‘पीके’ ने अपने ओपनिंग डे पर 7.7 करोड़ रुपए का कारोबार किया था और फिल्म ने चीनी सिनेमाघरों में 100 करोड़ रुपए का ग्रॉस कारोबार किया था.

माना जा रहा है कि ‘दंगल’ आमिर की पिछली रिलीज ‘पीके’ के 100 करोड़ के कारोबार को आसानी से पछाड़ देगी. आमिर की ‘दंगल’ भारत में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म है. इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 387 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया है.

Box Office: सुपरस्टार आमिर की फिल्म ‘दंगल’ ने कमाए 618 करोड़ रुपये

‘दंगल’ आमिर की दूसरी और भारत की चौथी फिल्म है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया है. इस लिस्ट में ‘पीके’ और ‘दंगल’ के अलावा सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ का भी नाम शामिल है.

वहीं इन सभी फिल्मों की कमाई पर हाल ही रिलीज हुई फिल्म बाहुबली 2 भारी पड़ती हुई नजर आ रही है. फिल्मी वेबसाइट koimoi के मुताबिक  ‘बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन’ की वर्ल्डवाइड कमाई तकरीबन 925 करोड़ रुपये पहुंच गई है.

वेबसाइट के मुताबिक फिल्म की भारत में नेट कमाई 587 करोड़ रुपये है. वहीं फिल्म ने विदेशों में तकरीबन 180 करोड़ रुपये की कमाई की है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक हिंदी वर्जन में फिल्म अबतक 266.75 करोड़ की कमाई कर चुकी है. आपको यह भी बता दें कि पहले हफ्ते की कमाई के मामले में सलमान, आमिर की फिल्में ‘बाहुबली 2’ के आगे कहीं नहीं टिकती हैं. ‘सुल्तान’ ने जहां पहले हफ्ते 197.54 करोड़ का कारोबार किया था वहीं ‘दंगल’ ने 229.16 करोड़ की कमाई की थी. दोनों फिल्मों के मुकाबले ‘बाहुबली 2’ ने सिर्फ हिंदी वर्जन में पहले हफ्ते 247 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की.

यहां देखें फिल्म का गाना…

वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है ‘बाहुबली 2’

गौरतलब है कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है.

‘बाहुबली 2’ के इन डायलॉग्स पर सिनेमाहॉल में बज रही हूं खूब तालियां जानें- किसी एक्टर ने ‘बाहुबली’ को हिंदी में दी है अपनी दमदार आवाज, बाहुबली 2: BooK My Show पर हर सेकेंड बुक हुए 12 टिकट, 3.3 मिलियन बुकिंग के साथ टूटे सारे रिकॉर्ड

इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन,  नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म बहुत ही भव्य है और इसकी कहानी बहुत ही रफ्तार के साथ आगे बढ़ती है. समीक्षकों ने इस फिल्म को रेटिंग तो अच्छी दी है और दर्शक भी इसे खूब सराह रहे हैं. आखिरकार कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? लेकिन इसके अलावा भी इस फिल्म में बहुत कुछ है. आपका सालों का इंतजार बिल्कुल भी जाया नहीं जाएगा क्योंकि डायरेक्टर राजामौली ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया है.