नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म ‘बेगम जान’ ने शुरुआती दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर 7.44 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 3.94 करोड़ रुपये वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की है.



ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. बता दें कि ‘बेगम जान’ साल 2015 में आई बांग्ला फिल्म ‘राजकहिनी’ की हिंदी रीमेक है. फिल्म की कहानी 1947 में अंग्रेजों से मिली आजादी के बाद हुए विभाजन पर आधारित है जिसमें विद्या वैश्याघर की मुखिया की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है वो नेशनल अवॉर्ड विनर हैं. बांग्ला में भी यह फिल्म मुखर्जी ने ही निर्देशित की थी.

'बेगम जान' में दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेत्री विद्या बालन के अलावा रजत कपूर, गौहर खान, पल्लवी शारदा, इला अरुण, आशीष विद्यार्थी और चंकी पांडे जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-