Box Office Collection Of Jug Jugg Jeeyo: वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'जुग जुग जीयो' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने रिलीज के अपने 4 दिनों में ही 40 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया है. फिल्म निर्माता कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स ने फिल्म की बॉक्स आफिस कलेक्शन को लेकर आंकड़े जारी किए गए हैं. 


धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा जारी एक पोस्ट में बताया कि फिल्म ने सोमवार को 4 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म की अब तक की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म अब तक 41.75 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. हालांकि सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 36 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म ने पहले दिन 9.28 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म को माउथ टू माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलता दिखा और अगले दिन बढ़त के साथ फिल्म ने 12.55 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं, रविवार को फिल्म ने एक बार फिर बढ़त हासिल करते हुए 15.10 करोड़ रुपए की कमाई की.






बता दें कि ये फिल्म एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें वरुण धवन के साथ कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर नजर आ रहे हैं. इसके अलावा इसमें टिस्का चोपड़ा, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी नजर आ रही हैं. फिल्म एक फैमिली ड्रामा है. 


ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant का खुलासा, एक्स हस्बैंड Ritiesh की वजह से करना चाहती थी सुसाइड


Akshay Kumar Secret Stories : अक्षय कुमार ने लगातार 14 फिल्में दी थीं फ्लॉप, अब इस वजह से करते हैं बॉलीवुड पर राज