नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और वरूण धवन की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने कमाई के मामले में सिनेमाघरों में धूम मचा रखी है. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.
मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. इस फिल्म ने 14वें दिन की कमाई के साथ ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है.
इस तरह वरूण धवन इस क्लब में शामिल होने वाली वरूण धवन की ये तीसरी फिल्म है. इस पहले एबीसीडी 2 और दिलवाले इस क्लब में शामिल हो चुके हैं. वहीं, 2 स्टेट्स के बाद इस क्लब में शामिल होने वाली आलिया भट्ट की ये दूसरी फिल्म है. आलिया भट्ट ने ट्वीट करके फैंस को धन्यवाद दिया है.