बॉलीवुड में अपने ढाई किलो के हाथ को लेकर मशहूर एक्टर सनी देओल इन दिनों ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. पिछले काफी वक्त से एक्टर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. जो अब पूरी हो चुकी है. इसके बाद उन्होंने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. तस्वीर में एक्टर का दमदार अवतार दिखा और इसके साथ उन्होंने कैप्शन में भी बेहद खास बात लिखी.
सनी देओल ने खत्म की ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग
सनी देओल ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग से एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सनी फौजी की वर्दी पहनकर सीमा पर दमदार पोज देते नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘मिशन पूरा हुआ. फौजी, बॉर्डर2 के लिए मेरा शूट पूरा हो गया. जय हिंद!’
एक्टर के डायलॉग से हिला सोशल मीडिया
वहीं फोटो के बैकग्राउंड में सनी देओल का एक डायलॉग भी सुनने को मिल रहा है. जिसमें वो कहते हैं कि, ’27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापिस आएगा. अब वो आ रहा है कि वादा पूरा करने और हिंदुस्तान की मिट्टी को सलाम करने.’ एक्टर की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. फैंस जमकर इसपर प्यार बरसा रहे हैं.
अहान ने शेयर की थी वरुण-दिलजीत संग तस्वीरें
वहीं इससे पहले सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें वो वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के साथ पोज देते हुए नजर आए थे. फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा था कि, ‘"और क्या है ये बॉर्डर..? बस एक फौजी और उसके भाई हैं. पुणे में शूट खत्म हुआ.’ बता दें कि फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है. उम्मीद है कि ये पहले पार्ट की तरह ही पर्दे पर धमाल मचाएगी.
ये भी पढ़ें -