Boney Kapoor On Mr India 2: प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने बॉलीवुड को कई सुपरिट फिल्में दे चुके हैं. अब उन्होंने बताया कि वह अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर 'मिस्टर इंडिया' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि लोग उनकी कई फिल्मों के सीक्वल की डिमांड कर रहे हैं. इसके साथ ही बोनी कपूर ने एक्टिंग डेब्यू को लेकर भी बात की. 


'मिस्टर इंडिया 2' की जल्द शुरू होगी शूटिंग


पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने बताया, 'मैं मिस्टर इंडिया 2 बनाऊंगा. अगर मैं बहुत जल्द इस पर काम शुरू दूं तो कोई हैरानी नहीं होगी. उन्होंने ये भी बताया कि 'मिस्टर इंडिया' के साथ-साथ, 'वान्टेड' और 'नो एंट्री' के सीक्वल्स की भी डिमांड है'.


मेरी कई फिल्मों के बन चुके हैं सीक्वल 


बोनी कपूर ने कहा, 'ऐसे लोग हैं, जो चाहते हैं कि हम पांच फिर से बननी चाहिए. मेरी कुछ फिल्मों का पहले ही किसी न किसी तरह से रीमेक बनाया जा चुका है. मैं वो सात दिन जानता हूं, मैं पोंगा पंडित को जानता हूं. हमारे पुराने स्लेट की कुछ फिल्में हैं, जो फिर से बेहतर प्रोडक्शन के साथ बनाई गई हैं.


इस फिल्म में एक्टिंग करेंगे बोनी कपूर


बोनी कपूर ने 'तू झूठी मैं मक्कार' में अपनी एक्टिंग डेब्यू को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'मैं इस ऑफर को रिजेक्ट करने वाला था, लेकिन लव रंजन ने मुझे इस फिल्म में काम करने के लिए राजी किया. ये एक बहुत ही शानदार एक्सपीरियंस रहा है और मैं एक्टिंग में अपना हाथ आजमाने को लेकर बहुत खुश हूं. मुझे उम्मीद है कि लोग फिल्म देखकर एंजॉय करेंगे. ये बहुत एंटरटेनिंग है'. 


बता दें कि 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. ये मूवी 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. रणबीर कपूर के साथ श्रद्धा कपूर की ये पहली फिल्म है.


यह भी पढ़ें-Bigg Boss 16: एक नहीं 3 लोगों की होगी बिग बॉस के घर से विदाई, टूटेगी मंडली! जाएंगे साजिद, शिव और अब्दू