When Boney Kapoor Confessed His love For Sridevi: बॉलीवुड में बहुत सी प्रेम कहानियों ने जन्म लिया. बहुत सी कहानियां सफल हुईं लेकिन कुछ प्रेम कहानियां अधूरी रह गईं. सफल प्रेम कहानियों में एक नाम बोनी कपूर और श्रीदेवी का भी है. 80 के दशक में बोनी कपूर और श्रीदेवी के अफेयर के चर्चे सिने गलियारों में हुआ करते थे.


श्रीदेवी उस वक्त पैन इंडिया एक्ट्रेस बन चुकी थीं, लेकिन बोनी कपूर से अफेयर के बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी. श्रीदेवी को बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना शौरी का घर तोड़ने वाली भी बताया गया था. लेकिन दोनों ने दुनिया की बातों को अनदेखा करते हुए चुपचाप शादी कर ली और बोनी कपूर श्रीदेवी संग रिश्तों में आगे बढ़ गए. 


जब बोनी कपूर ने तोड़ा पहली पत्नी का दिल
श्रीदेवी से शादी के बाद बोनी कपूर ने अपनी पत्नी और बच्चों का दिल तोड़ दिया. फिल्म निर्माता ने अचानक सबकुछ खत्म करके श्रीदेवी के साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया. उनके इस कदम के बाद फैंस का एक बड़ा वर्ग नाराज हुआ था.


कई साल के बाद जब वह साल 2013 में इंडिया टुडे वुमेन समिट कार्यक्रम में पहुंचे थे तो बोनी कपूर ने अपनी जिंदगी के इस कठिन पल को याद किया, जब श्रीदेवी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के प्यार में बदलने के बाद पत्नी के सामने इसका खुलासा किया था. 






बोनी ने एक्स वाइफ के सामने कबूला अफेयर
बोनी कपूर ने कहा था, मैंने अपनी एक्स वाइफ के सामने कबूल कर लिया था कि मैं उससे प्यार करता हूं. मैं खुद को रोक नहीं सका’. बता दें कि बोनी कपूर ने शादी के पहले काफी समय तक श्रीदेवी को डेट किया था. दोनों ने अपने अफेयर को छुपाकर रखा था, लेकिन फिर भी मीडिया को इस बात की भनक लग गई थी और दोनों की खूब आलोचना हुई. हालांकि तमाम आलोचनाओं के बाद भी दोनों के रिश्ते में कभी कोई दरार नहीं आई. 


अफेयर की बात सुनकर मोना कपूर का ऐसा था रिएक्शन
बोनी कपूर की पहली शादी मोना शौरी के साथ हुई थी. उनके दो बच्चे अंशुला कपूर और अर्जुन कपूर हैं. मोना से शादी और दो बच्चों के बाद बोनी कपूर का दिल श्रीदेवी के लिए धड़कने लगा. जब बोनी कपूर ने यह बात मोना कपूर को बताई तो उनको गहरा सदमा लगा.


दरअसल मोना और श्रीदेवी अच्छी दोस्त थीं. मोना ने श्रीदेवी को अपने घर में रहने के लिए जगह भी दी थी. इसीलिए मोना कपूर को यकीन नहीं था कि उनके साथ ऐसा होगा. मोना ने श्रीदेवी को ‘होम ब्रोकर’ का भी टैग दे दिया था. 


सौतेले भाई-बहनों के बीच संबंध
बता दें कि भले ही अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर सौतेले भाई बहन हैं, लेकिन एक वक्त पर चारों के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. साल 2018 में श्रीदेवी के निधन के बाद चारों भाई-बहनों में नए संबंध बने और अच्छी शुरुआत हुई. आज अर्जुन, अंशुला, जाह्नवी और खुशी मजबूत बॉन्ड शेयर करते हैं.


यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने डाला वोट, पूरी फैमिली संग पोलिंग बूथ पहुंचे सुपरस्टार