मुंबई: बॉलीवुड सितारों अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सुनील शेट्टी सहित अन्य ने मकर संक्रांति पर लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. इन सितारों ने ट्विटर के जरिये अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं.

मकर संक्रांति के साथ ही उन्होंने लोहड़ी और पोंगल के लिए भी लोगों को शुभकामनाएं दीं. बच्चन ने लिखा, ‘‘ हैपी लोहड़ी.. लोहड़ी दा टक्का दे, रब तनू बच्चा दे.. 40-50 के दशक में दान मांगने वाले समूहों ने इन्हें सुना था.’’ शाहरुख ने भी अपने प्रशंसकों को मकर संक्रांति पर बधाई दी और अपनी आने वाली फिल्म ‘रईस’ से ‘उड़ी उड़ी जाय’ गाने का एक क्लिप शेयर किया. सुनील शेट्टी ने इस उत्सव पर पतंग उड़ते हुए ली गई सेल्फी साझा की. तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी जैसी अभिनेत्रियों ने भी अपनी खुशी शेयर की.