करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ में टाइगर श्रॉप ने ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर सब हैरान रह गए. दरअसल, जब करण ने टाइगर श्रॉफ से पूछा कि उन्हें रणवीर सिंह की क्या चीज पसंद है, तो टाइगर श्रॉफ ने कहा उनकी पत्नी यानी दीपिका पादुकोण. दीपिका काफी टैलेंटेड हैं. हालांकि बॉलीवुड में शादीशुदा एक्टर्स को पसंद करने वाले सिर्फ टाइगर ही नहीं हैं. बॉलीवुड में ऐसे एक्टर्स की फेहरिस्त काफी लंबी हैं. तो आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिनका शादीशुदा एक्टर्स पर क्रश है. 


उर्फी जावेद 
इंटरनेट संसेशन उर्फी जावेद अक्सर अपनी फैंशन सेंस को लेकर चर्चाओं में रहती हैं लेकिन हालही में तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने बताया कि शाहिद कपूर पर उनका क्रश है. हालांकि उर्फी जावेद ने साउथ सिनेमा के स्टार्स राम चरण, अल्लू अर्जुन, यश, नागा चैतन्य, की भी तारीफ की थी और कहा था कि मुझे हैंडसम लड़के पसंद हैं. 



कार्तिक आर्यन 
भले ही कार्तिक आर्यन का नाम बहुत सारी एक्ट्रेस के साथ जुड़ता रहा है लेकिन कार्तिक का दिल तो बॉलीवुड की चुलबुली करीना कपूर खान पर आया है. मुंबई मिरर के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक ने कहा था कि मुझे हमेशा से करीना कपूर पर क्रश रहा है. 



रणबीर कपूर 
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बाद एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं और अपने बच्चे के आने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन एक वक्त था जब रणबीर कपूर का दिल माधुरी दीक्षित पर आया था. रणबीर ने कहा था कि उन्हें माधुरी की स्माइल, डांस मूव्स और उनकी एक्टिंग बहुत पसंद है. एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने बताया था कि पहली बार उनका दिल तब टूटा था जब माधुरी दीक्षित की शादी हुई थी. बता दें रणबीर को माधुरी के साथ ये जवानी है दीवानी में ‘घागरा’ गाने में डांस करने का मौका मिला था और ये गाना हिट हुआ था. 



परणीति चोपड़ा 
सैफ अली खान के लिए परणीति चोपड़ा की फीलिंग्स किसी से छिपी नहीं हैं. एक फिल्म प्रमोशन के दौरान अदाकारा ने सैफ के लिए खुलकर अपनी फिलिंग्स का इजहार किया था. हालांकि उन्होंने करीना से भी इस बात का जिक्र किया था तो करीना काफी खुश हुई थी कि परणिति सैफ को डमायर करती हैं.