Udit Narayan Wedding Controversy: फिल्म कयामत से कयामत तक (Qayamat Se Qayamat Tak) के 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' गाने से बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी पहचान बनाने वाले सिंगर (Singer) उदित नारायण का नाम गायकी की दुनिया में बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है. उदित नारायण ने अपने तीन दशक लंबे करियर (Career) में हजारों शानदार गानों को अपनी आवाज से सजाया है. हालांकी एक बार उदित नारायण एक कंट्रोवर्सी का भी शिकार हो चुके हैं. जब उन्होंने अपनी पहली पत्नी को पहचानने से इनकार कर दिया था. आइए जानते हैं क्यों उन्होंने पहली पत्नी को पहचानने से मना कर दिया था.


क्यों नहीं पहचाना था पहली पत्नी को?


उदित नारायण का ये विवाद साल 2006 का है जब रंजना नारायण ने इस बात का दावा कर दिया था कि वो उदित नारायण की पत्नी हैं. इस बात को उदित नारायण ने हमेशा सबसे छिपाए रखा. हालांकी जब वो नहीं माने तो रंजना नारायण कोर्ट पहुंच गईं. रंजना ने कोर्ट में दस्तावेज और फोटोज के रूप में सबूत पेश किए, जिसे देखने के बाद कोर्ट ने उदित नारायण को अपनी दोनों पत्नियों के साथ जिंदगी गुजारने का आदेश दे दिया. उदित नारायण ने पहले से शादीशुदा होते हुए भी दीपा नारायण से साल 1985 में शादी की थी.


उदित नारायण का संघर्ष


उदित नारायण (Udit Narayan) के बहुत ही कम फैंस को ये बात पता होगी कि उन्होंने अपना पहला गाना हिंदी (Hindi) में नहीं बल्कि एक नेपाली फिल्म सिंदूर (Sindur) के लिये गाया था. बॉलीवुड (Bollywood) में उदित नारायण को अपने पहले हिट गाने के लिये पूरे दस सालों तक इंतजार करना पड़ा था. इसके बाद उदित नारायण ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उदित नारायण ने हिंदी समेत तमिल, बंगाली, कन्नड़, भोजपुरी और मलयालम में भी बहुत से गाने गाए हैं. वो आज भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं.


Raju Srivastav के निधन के बाद पत्नी की हुई ये हालत! बोलीं-'मैं दुआ कर रही थी वो वापस आ जाएं'


ट्रोलिंग और नफरत का पड़ता है दिमाग पर गहरा असर, Swara Bhasker बोलीं- अपने डॉक्टर्स से लेती हूं मदद...