नई दिल्ली: 9 साल पहले आज ही के दिन 26 नवंबर 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकियों ने मुंबई के दिल को दहला दिया था. इन धमाकों में 166 मासूमों की जान चली गई थी और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस आतंकी हमले को भारतीय इतिहास के लिए काले दिवस के रूप में याद किया जाता रहेगा.


26/11 आतंकी हमले की 9वीं बरसी पर देशभर के लोगों ने उस हमले में मारे गए लोगों और देशवासियों की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देने वाली शहीदों को श्रद्धांजली दी. इसी क्रम में बॉलीवुड ने भी शहीदों की शहादत को नमन किया.
फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने ट्वीट किया कि 26/11 मुंबई धमाकों के दौरान शहर और देश के लिए नि:स्वार्थ अपनी जान की बाजी लगाने वाले शहीदों को नमन!


एक्टर राहुल देव ने भी शहीदों को नमन करते हुए ट्वीट किया.




कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने शहीदों को नमन करते हुए लिखा 'जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुर्बानी , 26/11 के वीर शहीदों को नमन'.


फिल्म निर्देशक मुधर भंडारकर ने शहीदों को नमन किया.




अभिनेत्री रवीना टंडन ने 26/10 धमाकों को याद करते हुए लिखा कि इसे कभी न भुलाया जा सकेगा और न ही गुनहगारों को माफ किया जा सकेगा.



अली फजल ने लिखा ,उस दिन जान गंवाने वालों के लिए मेरी प्रार्थना. उनके लिए जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया और मेरे कुछ परिचित जिन्होंने अपनी जिंदगी गवां दी। वह दिन हम सभी से जुड़ा है.

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया 26/11, हमारी आत्माओं पर हमलों की एक भयानक याद.



ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा, ...और इस भयंकर अपराध के अपराधी अब भी जीवित हैं!



अनुपम खेर ने कहा, हमारे देश में 26/11 के हमले। कभी न माफ किए जाने वाले, कभी न भूलने वाले।