Flop Movie List: बॉलीवुड के लिए दिवाली बेहद बड़ा फेस्टिवल होता है. बड़े-बड़े स्टार्स अपनी फिल्मों की रिलीज के लिए दिवाली का इंताजर करते हैं. हालांकि, दिवाली पर रिलीज हुई हर फिल्म बॉलीवुड के लिए गुड न्यूज लेकर नहीं आती है. सलमान खान, अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे कई स्टार्स की फिल्में जो दिवाली पर रिलीज हुई और फ्लॉप रहीं. आइए नजर डालते हैं ऐसी कुछ फिल्मों पर...


ठग्स ऑफ हिंदोस्तान
आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 2018 में रिलीज हुई थी. इस बिग बजट फिल्म ने 52.25 करोड़ से ओपनिंग की थी, हालांकि निगेटिव वर्ड ऑफ माउथ और एवरेज रिव्यूज की वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.  फिल्म का लाइफटाइम बिजनेस 151.19 करोड़ था. 


मेड इन चाइना
राजकुमार राव की इस फिल्म को मिखिल मुसले ने डायरेक्ट किया था. राजकुमार का जादू मेड इन चाइना में नहीं चल पाया था और फिल्म फ्लॉप रही. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9.63 करोड़ था.





एक्शन रिप्ले
अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय की इस फिल्म से काफी ज्यादा एक्सपेक्टेशन थीं, लेकिन फिल्म को खराब रिव्यू मिले और स्टोरीलाइन भी कमजोर थी. इन्हीं कारणों से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. अक्षय और ऐश्वर्या की जोड़ी स्क्रीन पर मैजिक क्रिएट नहीं कर पाई थी. फिल्म 5 नवंबर 2010 को रिलीज हुई थी. वहीं दूसरी तरफ फिल्म का क्लैश गोलमाल 3 से था, जो कि हिट साबित हुई. 


ब्लू (2009)
अक्षय कुमार की इस बिग बजट एक्शन फिल्म को भारी नुकसान झेलना पड़ा था. फिल्म साल की बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक थी.


मैं और मिसेज खन्ना (2009)
इस में फिल्म में सलमान खान और करीना कपूर जैसे स्टार्स थे. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.


सावरिया (2007)
इस फिल्म से रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने डेब्यू किया था. फिल्म को संजय लीला भंसाली ने बनाया था. मगर सावरिया शाहरुख की 'ओम शांति ओम' के आगे टिक नहीं पाई थी और फिल्म फ्लॉप रही.


उमराव जान
जेपी दत्ता डायरेक्टोरियल 'उमराव जान' में ऐश्वर्या राय लीड रोल में थीं. ऐश्वर्या की भले ही तारीफ हुई मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई थी.


जान-ए-मन
सलमान खान-अक्षय कुमार की फिल्म 'जान-ए-मन' साल 2006 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने  25.13 करोड़ की कमाई की थी. इस मूवी के प्रोड्यूसर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ा था.


शादी नंबर वन
संजय दत्त की इस फिल्म को डेविड धवन ने बनाया था. ये फिल्म भी फैंस पर जादू नहीं बिखेर पाई थी और फ्लॉप रही. 


इसके अलावा 'पिंजरा', 'क्यों की', 'जाना सिर्फ मेरे लिए', 'मिशन कश्मीर', 'दीवानापन', 'याराना' जैसी फिल्में भी फ्लॉप रही थी.


ये भी पढ़ें


Janhvi Kapoor ने छोटी बहन खुशी कपूर को डेटिंग को लेकर दी सलाह, बोलीं- 'कभी भी एक्टर को डेट ना करना'



क्या पुराने एक्टर्स को किया जा रहा है कॉर्नर? गुलशन ग्रोवर ने इस कास्टिंग डायरेक्टर पर लगाए कई गंभीर आरोप!