Shah Rukh Khan And Deepika Padukone: अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान ने आज ट्विटर (Twitter) पर फैंस से बात कर उनका दिल खुश कर दिया है. फैंस ने शाहरुख से तमाम सवाल किए, जिनके बादशाह खान ने अपने ही अंदाज में रोमांचक जवाब दिए. इसी सेशन में फैंस ने दीपिका पादुकोण को लेकर भी सवाल किए तो शाहरुख ने उनकी काफी तारीफ की. आइए जानते हैं दीपिका के बारे में उन्होंने क्या कहा.


शाहरुख ने दीपिका की तारीफ


शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए कहा कि 'एक्ट्रेस के रूप में दीपिका अपने अंदर जबरदस्त क्षमता रखती हैं, इसके साथ उनका शांत नेचर तो बहुत ही कमाल का है.' शाहरुख खान पूरे चार साल के बाद पठान से फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया घर वापस आते जैसा लग रहा है.


शाहरुख और दीपिका की जोड़ी


आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ 'ओम शांति ओम' से ही की थी. फैंस को इनकी जोड़ी बहुत पसंद आती है. दोनों कई बार एक साथ मिलकर फिल्मी पर्दे पर धमाल मचा चुके है. जब भी इनकी की हुई कोई फिल्म एक साथ आती है तो बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर देती है.  


इन फिल्मों में आ चुके हैं साथ


शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 'ओम शांति ओम (Om Shanti Om)', 'चैन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)' और 'हैपी न्यू ईयर (Happy New Year)' जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर फैंस का दिल खुश कर चुके हैं. अब एक बार फिर से इस जोड़ी ने 'पठान (Pathaan)' में एक साथ मिलकर तहलका मचाने के लिए कमर को कस लिया है. 'पठान' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है. अब ये देखाना दिलचस्प रहेगा कि क्या इस बार भी फैंस इस जोड़ी को वही प्यार देते है, जिसका उन्हें इंतजार है.


Kantara 2: क्या ‘कांतारा’ का बनेगा दूसरा पार्ट? डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी ने कर दिया खुलासा