Kartik Aaryan and Imtiaz Ali Work Together: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इस वक्‍त अपने करियर के काफी अच्‍छे दौर से गुजर रहे हैं. उनकी ‘भूल भूलैया 2’ अब भी बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस बीच कई फिल्‍में आईं और चली गईं. इनमें अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ भी शामिल है. अब इतनी बड़ी हिट देने के बाद कार्तिक के पास फिल्‍मों की लाइन लगना लाजिमी है. इस वक्‍त वह काफी बिजी हैं. लेटेस्‍ट खबर ये है कि वह और इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) एक बार फिर से साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले दोनों ने ‘लव आजकल’ (Love Aaj Kal) को लेकर साथ काम किया था. इसमें कार्तिक के साथ सारा अली खान (Sara Ali Khan) नजर आई थीं.



इम्तियाज के ऑफिस के बाहर नजर आए कार्तिक

शुक्रवार देर रात कार्तिक आर्यन को इम्तियाज अली के ऑफिस के बाहर देखा गया. इसके बाद से ही अटकलों का बाजार गर्म हो गया. चर्चाएं शुरू हो गईं कि दोनों के बीच कुछ तो खिचड़ी पकने जा रही है. अब दोनों के एक साथ फिल्‍म करने की खबर आ रही है. ईटाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े एक सूत्र ने इसकी पुष्टि कर दी है.

सूत्र ने बताया कि यह सच है कि कार्तिक आर्यन और इम्तियाज अली एक साथ एक फिल्‍म करने की योजना बना रहे हैं और फिलहाल इसको फाइनलाइज करने पर काम कर रहे हैं. इस फिल्‍म की स्‍टोरी भी उसी तरह की होगी जिस तरह की स्‍टोरी इम्तियाज पसंद करते हैं. इसके इस साल की सबसे बड़ी फिल्‍मों से एक होने की उम्‍मीद है.

अमर सिंह चमकीला पर फिल्‍म बना रहे इम्तियाज

रिपोर्ट के मुताबिक, यह भी कहा जा रहा है कि इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) जल्‍द ही फिल्‍म पर काम शुरू कर सकते हैं. कुछ समय पहले यह चर्चा थी कि इम्तियाज दिवंगत पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला पर फिल्‍म बना रहे हैं और चमकीला के बेटे चाहते हैं कि कार्तिक (Kartik Aaryan) व सारा अली खान (Sara Ali Khan) उनके पैरेंट्स की भूमिका निभाएं. अब ये वही फिल्‍म है या कोई और फिल्‍म पर दोनों काम कर रहे हैं, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui नहीं बन पाएंगे 'खतरों के खिलाड़ी' का हिस्सा, ट्वीट कर खुद दी जानकारी