Firoz Khan & Shakti Kapoor: साल 1980 के दौरान रिलीज हुई फिल्म कुर्बानी उस दौर की ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाले फिरोज खान ने ही मूवी का डायरेक्शन भी किया था. वह जितने दिलदार थे, उनका गुस्सा उतना ही ज्यादा खराब था. इसी गुस्से की वजह से उन्होंने कुर्बानी के सेट पर ही साथी कलाकार को घूंसा मार दिया था. उस दिन आखिर हुआ क्या था, आइए हम आपको बताते हैं...


कुर्बानी की शूटिंग के आखिरी दिन हुआ विवाद


फिल्मों में अक्सर काऊबॉय हैट लगाकर घुड़सवारी करते नजर आने वाले फिरोज खान का अपना अलग ही अंदाज था. तमाम फिल्मों में एक्टिंग करने के बाद उन्होंने डायरेक्शन के क्षेत्र में ही हाथ आजमाया था. उनकी बनाई फिल्मों में से एक कुर्बानी भी थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. यह किस्सा इसी फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद का है. दरअसल, उस दिन फिरोज खान ने एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी. 


नशे में बहक गए शक्ति कपूर


मुंबई के पांच सितारा होटल में चल रही इस पार्टी में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट पहुंची थी, जिनमें विलेन का किरदार निभाने वाले शक्ति कपूर भी थे. शक्ति कपूर ने पार्टी में काफी ड्रिंक कर ली थी और नशे में धुत थे. उस दौरान उन्होंने फिरोज खान से पूछा कि आपकी बहन का नाम क्या है…? दरअसल, वह फिरोज खान से उनकी बहन दिलशाद के बारे में जानना चाहते थे, जिन्हें प्यार से दिल्लू कहा जाता था. फिरोज खान की बहन से शक्ति की मुलाकात कभी नहीं हुई थी. वह तो बस इतना ही जानते थेक  फिरोज खान की बहन का नाम दिलशाद है.


फिरोज खान ने जड़ दिया जोरदार घूंसा


शक्ति कपूर के मुंह से अपनी बहन का नाम सुनते फिरोज खान नाराज हो गए. उन्होंने शक्ति कपूर के मुंह पर इतना जोरदार घूंसा मारा कि वह फ्लोर पर ही गिर गए. उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि लोगों ने उठने में भी उनकी मदद की. इस घटना के बाद शक्ति कपूर और फिरोज खान की बातचीत बंद हो गई थी. हालांकि, ‘कुर्बानी’ के प्रीमियर के दौरान फिरोज खान ने शक्ति कपूर को स्टेज पर बुलाकर छोटा भाई कहा, जिसके बाद दोनों के बीच की कड़वाहट दूर हो गई.


फिरोज खान ने ही शक्ति कपूर को दिया था मौका


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शक्ति कपूर को फिल्म कुर्बानी में विलेन का किरदार भी फिरोज खान की बदौलत मिला था. दरअसल, एक बार शक्ति कपूर की कार का एक्सीडेंट हो गया था. उनकी गाड़ी जिस शख्स की कार से टकराई, वह फिरोज खान ही थे. उनके बारे में जानकर शक्ति कपूर हक्के-बक्के रह गए थे. उन्होंने फिरोज खान से कहा था कि मेरा नाम शक्ति कपूर है. मैं फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट से पढ़ाई कर चुका हूं और फिल्मों में काम करना चाहता हूं. इसके बाद फिरोज खान ने उन्हें अपनी फिल्म कुर्बानी में विलेन का किरदार देने का मन बना लिया था.


Rhea Chakraborty Birthday: सुशांत के अलावा इन सेलेब्स ने भी दी थी रिया के दिल पर दस्तक, जानें किस-किस के करीब रहीं एक्ट्रेस?