Aishwarya Rai Unknown Facts: ऐश्वर्या राय की सुपरहिट फिल्मों की बात हो और हम दिल दे चुके सनम का नाम न लिया जाए, ऐसा होना तो नामुमकिन है. लव ट्राएंगल वाली इस फिल्म की कहानी ने हर आशिक को अपना मुरीद बना लिया था. आलम यह रहा कि फिल्म का एक-एक गाना आज भी कोई न कोई प्रेमी गुनगुनाता नजर आ जाता है. इसी फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान ऐसा हादसा हुआ था, जिसने ऐश्वर्या को बेहद तकलीफ दी थी. हालांकि, उन्होंने अपने दर्द को नजरअंदाज करके ऐसा डांस किया कि देखने वाले आज भी वाह-वाह किए बिना नहीं रहते. आइए आपको पूरे किस्से से रूबरू कराते हैं.


फिल्म ने सिखाई थी प्यार की नई परिभाषा


सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन स्टारर हम दिल दे चुके सनम फिल्म कई मायनों में ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म की कहानी, डायलॉग्स और गानों को फैंस आज तक भूल नहीं पाए हैं. 1999 में आई इस फिल्म के किरदारों और गानों ने धमाल मचा दिया था. वहीं, फिल्म की हैप्पी एंडिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में सलमान ने समीर और ऐश्वर्या ने नंदिनी का किरदार निभाया, जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन परिवार के चलते अलग हो जाते हैं.


ऐश्वर्या के साथ हुआ था बड़ा हादसा


इस फिल्म के गाने निंबुड़ा-निंबुड़ा की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय के साथ बड़ा हादसा हो गया था. दरअसल, वह शूटिंग के दौरान झूमर से टकरा गईं, जिससे उनके पैर में काफी चोट लग गई थी. वक्त की कमी को देखते हुए ऐश्वर्या ने बिना समय गंवाए जख्मी और सूजे हुए पैर के साथ ही पूरा गाना शूट कर दिया.


अजय देवगन नहीं थे संजय की पहली पसंद


बता दें कि इस फिल्म में ऐश्वर्या के पति वनराज का किरदार अजय देवगन ने निभाया था, लेकिन इस रोल के लिए वह भंसाली की पहली पसंद नहीं थे. संजय इस किरदार के लिए आमिर खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, अनिल कपूर या अक्षय कुमार में से किसी को रखना चाहते थे. इन सभी को रोल ऑफर भी किया गया, लेकिन उनके इनकार के बाद रोल का ऑफर अजय देवगन को दिया गया. दरअसल, उस वक्त तक अजय की इमेज एक्शन हीरो की थी, जो इस फिल्म के बाद पूरी तरह बदल गई.


Rhea Chakraborty Birthday: सुशांत के अलावा इन सेलेब्स ने भी दी थी रिया के दिल पर दस्तक, जानें किस-किस के करीब रहीं एक्ट्रेस?