शादी के बंधन में बंधे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को उनके दोस्तों और सह कलाकारों की ओर से ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. इंस्टाग्राम पर जोड़े की कोंकणी और आनंद कराज रिवाज से हुई शादियों की तस्वीरें रिलीज होने के बाद उन्हें चारों ओर से बधाइयां मिल रही हैं, जिनमें करण जौहर, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, राजकुमार राव, अर्जुन और सोनम कपूर जैसी सेलिब्रिटीज भी हैं. इटली के लेक कोमो में दो दिन के विवाह समारोह की तस्वीरें दीपिका और रणवीर ने गुरुवार को सार्वजनिक की. इन दो तस्वीरों में से एक कोंकणी रिवाज से हुई उनकी शादी और दूसरी उत्तर भारतीय शैली में हुई शादी की हैं. निर्देशक करण जौहर ने रणवीर द्वारा शेयर की गई तस्वीर को रिट्वीट किया. फोटो शेयर करते हुए करण ने लिखा, प्यार और खुशियां हमेशा बरकरार रहें. यह सचमुच प्यार से भरी तस्वीरें हैं. एक्टर राजकुमार राव ने लिखा, मेरी पसंदीदा जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को बधाई. प्यार, खुशी और जीवनभर आपकी एकता की कामना करता हूं. इसके अलावा अर्जुन कपूर ने लिखा, 'जश्न-ए-इश्क'. रणवीर सिंह की कजिन और एक्ट्रेस सोनम कपूर ने नए जोड़े को बधाई देते हुए लिखा, आप दोनों को बधाई! रणवीर सिंह के साथ आप हमेशा खुश रहें. एक साल पहले इटली में शादी करने वाली अनुष्का शर्मा ने भी अलग अंदाज में रणवीर-दीपिका को शुभकामनाएं दी. अनुष्का ने लिखा, ''आपको दुनियाभर की खुशियां मिले और साथ में आपका सफर शानदार रहे. आपके बीच का प्यार और सम्मान बरकरार रहे और आप दोनों इसी तरह आगे बढ़ते रहें. रणवीर और दीपिका इस क्लब (शादीशुदा) में आपका स्वागत है. वहीं परिणीति चोपड़ा ने लिखा 'आरवी और दिप्स को बहुत सारा प्यार और बधाई. रणवीर और दीपिका.' जेनेलिया डिसूजा ने लिखा, सर्वाधिक खूबसूरत जोड़ी दीपिका और रणवीर को बधाई. आपके जीवन के नए चरण में प्यार और खुशी की कामना करते हैं. विक्की कौशल ने लिखा, 'रणवीर, दीपिका को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.' सोनू सूद बधाई देते हुए लिखा 'मुबारक हो मेरे भाई. आप दोनों एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हो.' बिपाशा बसु ने भी दीपिका को शुभकामनाएं दी और लिखा ''एक प्यारी प्रेम कहानी पसंद है. इस प्यारे जोड़े को देखकर खुश हूं. हमेशा एक साथ रहें. बधाई.''