एक्टर संजय दत्त के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. संजय ने कैंसर को हरा दिया है और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं, हाल ही में हुए एक मेडिकल टेस्ट में इस बात पुष्टि भी हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजू बाबा को चौथे स्टेज का कैंसर था.



आज हम आपको कुछ ऐसे सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने संजय दत्त की ही तरह कैंसर को मात देकर अन्य लोगों के लिए एक मिसाल कायम की है.


सोनाली बेंद्रे



90 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक सोनाली बेंद्रे को मेटास्टेटिक कैंसर हुआ था. यह कैंसर बड़ा खतरनाक होता है और इसमें कैंसर सेल्स शरीर में बड़ी ही तेजी से फैलते हैं. मेटास्टेटिक कैंसर से शरीर के अन्य अंगों जैसे लिवर, लंग्स और हड्डियों में भी नुकसान पहुंचता है. हालांकि, अपनी दृढ इच्छाशक्ति और हौसले की बदौलत सोनाली ने इस बीमारी को मात दे दी थी. आपको बता दें कि सोनाली ने इस बीमारी का इलाज अमेरिका में रहकर करवाया था.


ताहिरा कश्यप



बॉलीवुड के टॉप कलाकारों में शुमार आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप भी कैंसर का दर्द झेल चुकी हैं. ताहिरा को साल 2018 में ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था.ताहिरा की मानें तो उन्होंने ना सिर्फ इस बीमारी को मात दी बल्कि इससे लड़कर वह पहले से काफी अधिक मजबूत और पॉजिटिव हो चुकी हैं.


अनुराग बसु



फेमस डायरेक्टर अनुराग बसु भी ब्लड कैंसर को मात दे चुके हैं. अनुराग के कैंसर से जुड़ा एक किस्सा बेहद मशहूर है. दरअसल, अनुराग को साल 2004 में जब कैंसर डिटेक्ट हुआ तब डॉक्टर ने उनसे कहा था कि वह सिर्फ तीन या चार महीनों के मेहमान हैं. हालांकि, अनुराग ने ना सिर्फ इस बीमारी से डटकर मुकाबला किया बल्कि कैंसर से लड़ाई में जीत हासिल करके सबको बता भी दिया कि वह एक वॉरियर हैं.


मनीषा कोइराला



बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक और 90 के दशक की सेंसेशन रहीं मनीषा को साल 2012 में ओवेरियन कैंसर हुआ था. इस बीमारी का इलाज मनीषा ने न्यूयॉर्क में करवाया था और पूरे छह महीनों बाद कैंसर को हराकर वह सकुशल वापस आ गई थीं.


राकेश रोशन



प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राकेश रोशन को साल 2019 में गले का कैंसर डिटेक्ट हुआ था. उस समय खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकेश रोशन के जल्द स्वस्थ होने के कामना की थी. अपने हौसले और प्रबल इच्छाशक्ति से राकेश रोशन ने भी कैंसर को मुंह तोड़ जवाब देते हुए इस बीमारी पर जीत हासिल की थी.