Celebs Reaction On India Win Against Pakistan: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आज यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का महा मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त दी. पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल है. वहीं बॉलीवुड सितारे भी इससे पीछे नहीं है. वो भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं और जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि किस सितारे ने इस मौके पर क्या कहा है?


खुशी में झूमे वरुण धवन
वरुण धवन ने इस मौके पर एक बेहद ही खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही इंडिया इस मुकाबले को अपने नाम करती है, वरुण खुशी से झूम उठते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “इंडिया इंडिया इंडिया. अविश्वसनीय, भारत जीत गया...हैप्पी दीवाली. पाकिस्तान ने भी अच्छा खेला. एक बेहद ही शानदार मैच किंग कोहली.”






मुनव्वर फारुकी ने लिखी ये बात
स्टेंडअप कॉमेडियन और लॉकअप फेम मुनव्वर फारुकी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “पटाखे तो विराट भाई ने ऑस्ट्रेलिया में फोड़े आज. हैप्पी दीवाली.” गौरतलब है विराट कोहली ने नाबाद रहते हुए 82 रनों की एक शानदार पारी खेली.






बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी टीम इंडिया की जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें वो भारतीय टीम को जीत की बधाई देते हुए कोहली को किंग बता रहे हैं. कोर्तिक ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'यहां एक ही किंग हैं...विरोट कोहली'.






टीवी एक्टर अली गोनी भी भारत की जीत की खुशी में जबरदस्त झूमते नज़र आए.






जावेद अख्तर ने इस तरह दी बधाई


बॉलीवुड के जाने-माने लेखक जावेद अख्तर ने जीत की बधाई देते हुए लिखा, “विराट तुमको सात खून माफ, बहुत शुक्रिया, जीते रहो.”






प्रीति जिंटा ने लिखी ये बातें


बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने मैच के दौरान की विराट कोहली कि एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ओएमजी, यह मैच. मेरा दिल पागलों की तरह धड़क रहा था. नीले रंग के लड़कों द्वारा क्या शानदार जीत हासिल की गई. विराट कोहली आपके साहस को सलाम और बहुत खूब पूरी टीम. हैप्पी दिवाली.”






सुष्मिता सेन ने भी किया पोस्ट


इस मौके पर सुष्मिता सेन ने लिखा, “क्या मैच था. सलाम विराट कोहली. चिल्लाते हुए मेरी आवाज खो गई थी.”






अभिषेक बच्चन ने भी किया ट्वीट


अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट किया और लिखा- “किंग कोहली! ये ट्वीट है.”






बहरहाल, भारत के जीत के बाद बॉलीवुड में कैसा माहौल है, सितारों के इन सोशल मीडिया पोस्ट से साफ समझा जा सकता है.