मुंबई: मुंबई में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कई सितारे मौजूद रहे और उन्होंने फिल्म पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. फिल्म की स्क्रीनिंग में वाणी कपूर, श्रद्धा कपूर की मां और भाई सिद्धांत कपूर, पद्मिनी कोल्हापुरे, राजकुमार राव, हंसल मेहता, विकी कौशल, तापसी पन्नू, राजकुमार हिरानी, नेहा शर्मा, साकिब सलीम, गुरमीत चौधरी के साथ देबिना, अली फजल, निधि अग्रवाल, यामी गौतम, कबीर खान, मिनी माथुर, विजय कृष्णा आचार्य जैसे सितारे पहुंचे.

फिल्म के बारे में कृति सैनन ने कहा, "स्त्री देखी. डर और कॉमेडी का शानदार मिश्रण! अमर कौशिक, मेडडॉक फिल्म्स, बर्थडे बॉय राजकुमार राव हमेशा की तरह शानदार. त्रिपाठी पकंज सर उत्कृष्ट, अपार शक्ति के साथ सभी ने मुझे हैरान किया. श्रद्धा कपूर बहुत खूबसूरत लग रही हैं."

अली फजल ने कहा, "राजकुमार राव बहुत अच्छे भाई हैं. 'स्त्री' खेल बदलने जा रही है. श्रद्धा कपूर की उपस्थिति मजबूत है. पंकज त्रिपाठी जी, मैंने जुहू पीवीआर में आपके लिए नारे लगाए हैं."

तापसी पन्नू ने कहा, "हिंदी फिल्म में डरावनी कॉमेडी देखना बहुत अच्छा है. स्त्री, समर कौशिक, डिनो, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, अपार शक्ति, पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर को हंसने के लिए देखो."

यामी गौतम ने कहा, "'स्त्री', राजकुमार राव आप सबसे अविश्वसनीय और बहुमुखी कलाकारों में से एक हैं! आपकी प्रस्तुति बहुत अच्छी लगी. पूरी तरह फिल्म का आनंद लिया. श्रद्धा कपूर शानदार लग रही हैं."

अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने कहा, "स्त्री' टीम चक दे फट्टे."