मुंबई: अभिनेता अभिषेक बच्चन के 42वें जन्मदिन पर सोमवार को उनके पिता अमिताभ बच्चन से लेकर उनकी खास दोस्त फराह खान और फरहान अख्तर समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने ट्विटर पर उन्हें शुभकामनाएं दीं.
अमिताभ ने ट्वीट कर कहा, "एक समय वह था जब बेटा चलने के लिए अपने पिता का हाथ पकड़ता था और अब पिता अपने बेटे का हाथ पकड़ कर चलता है."
फराह खान ने लिखा, "हमारे रिश्ते की तस्वीर. उसकी मां की तरह देखभाल करने पर वह मुझसे नफरत करने का दिखावा करता है लेकिन वास्तव में उसे यह अच्छा लगता है. प्यारे अभिषेक बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं. सबसे शानदार कलाकारों में से एक."