Ankita Lokhande-Vicky Jain Wedding: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी के बीच बॉलीवुड में अब एक और शादी सुर्खियां बटोर रही है. ये शादी अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) की है. दोनों मुंबई में धूमधाम से सात फेरे लेने से पहले सगाई कर चुके हैं. 12 दिसंबर को दोनों ने एक शानदार एंगेजमेंट पार्टी दी जिसमें इनकी सगाई हुई. एंगेजमेंट पार्टी में अंकिता ने स्टेज पर विक्की को जब अंगूठी पहनाई तो बैकग्राउंड में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राब्ता का टाइटल गाना बजा.






एंगेजमेंट पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अंकिता ब्लू गाउन में दिखाई दे रही हैं. एंगेजमेंट पार्टी में विक्की और अंकिता के फैमिली मेंबर्स के अलावा कई दोस्तों ने शिरकत की. वैसे एंगेजमेंट पार्टी से पहले अंकिता और विक्की की मेहंदी सेरेमनी में भी जमकर मस्ती हुई जिसके वीडियो और फोटो भी तेजी से वायरल हो रहे हैं.




अंकिता-विक्की ने इस दौरान जबरदस्त धमाल मचाया और ढोल-नगाड़ों के बीच जमकर डांस किया. मल्टी कलर्ड लहंगे में अंकिता बेहद खूबसूरत लगीं. उन्होंने सेरेमनी में आए मेहमानों के साथ भी जमकर डांस किया. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अंकिता को एक पैर में इंजरी हो गई थी और उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई थी. अंकिता अपना पैर हिला भी नहीं पा रही थीं लेकिन शादी से पहले वो रिकवर कर गईं और उन्होंने प्री-वेडिंग फंक्शन को जमकर एन्जॉय किया. 14 दिसंबर को अंकिता विक्की के साथ सात फेरे लेंगी.




अंकिता और विक्की की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों का रिश्ता काफी उतार-चढ़ाव से गुजरा है. पिछले साल अंकिता के एक्स ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद विक्की ने अंकिता को सदमे से बाहर निकालने में उनकी काफी मदद की थी. दोनों तकरीबन चार साल से रिलेशनशिप में हैं.   


Ankita Lokhande Vicky Jain Wedding: होने वाली दुल्हनिया को गोद में उठाकर विक्की जैन ने किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ वीडियो


Ankita Lokhande Wedding: रच गई मेहंदी, विक्की जैन के घर जाने के लिए तैयार हैं अंकिता लोखंडे, सामने आई सेरेमनी की तस्वीरें