Sonam Kapoor And Anand Ahuja Networth: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर का जन्म 9 जून 1985 को मुंबई के चेम्बूर में हुआ था. अपने पिता की राह पर चलते हुए सोनम कपूर ने बॉलीवुड में करियर बनाया. हालांकि कभी वे एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं.

बता दें कि बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरआत करने से पहले सोनम कपूर काफी मोटी हुआ करती थीं. उनका वजन 90 किलो तक था. वे इस वजह से बॉलीवुड में नहीं आना चाहती थीं लेकिन डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के कहने पर वे बॉलीवुड में एक्ट्रेस के रूप में काम करने पर राजी हुईं.

भंसाली की 'सावरिया' से किया एक्टिंग डेब्यू

बॉलीवुड में एक्ट्रेस के रूप में सोनम की शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म 'सांवरिया' से हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था. इसमें सोनम के साथ लीड एक्टर के रूप में रणबीर कपूर ने काम किया था. बता दें कि भंसाली की फिल्म से डेब्यू करने से पहले सोनम कपूर साल 205 में आई फिल्म 'ब्लैक' में संजय को असिस्ट कर चुकी थीं.

कितनी है सोनम कपूर की नेटवर्थ ?

सोनम कपूर ने बॉलीवुड में कई फल्मों में काम किया लेकिन वे अपने समय की अभिनेत्रियों के मुकाबले कुछ खास नहीं कर पाईं. उन्हें पहचान तो मिली लेकिन वे टॉप की एक्ट्रेस बनने में नाकाम रही. हालांकि कमाई के मामले में सोनम कपूर काफी आगे हैं. वे करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं.

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम कपूर की कुल संपत्ति 115 करोड़ रुपये है. एक्ट्रेस एक साल में करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं. सोनम फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं. 

पति आनंद है अरबों की संपत्ति के मालिक

सोनम जहां करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं तो वहीं उनके पति आनंद आहूजा की संपत्ति अरबों में हैं. बता दें कि सोनम के पति आनंद आहूजा एक मशहूर बिजनेसमैन है. उनके पास कई महंगी प्रॉपर्टी है. Activenoon.com के मुताबिक सोनम के पति कुल 4 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

आनंद की महंगी प्रॉपर्टी में उनका दिल्ली वाला घर भी शामिल है. आनंद के दिल्ली स्थित घर की कीमत करीब 173 करोड़ रुपये है. हालांकि सोनम और आनंद दिल्ली में नहीं बल्कि लंदन में रहते हैं. दोनों ने साल 2018 में शादी की थी और इसके बाद दोनों लंदन में शिफ्ट हो गए थे. अब दोनों एक बेटे वायु के माता-पिता हैं. 

सलमान-अक्षय से भी अमीर हैं आनंद

सोनम के पति बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार सलमान खान और अक्षय कुमार से भी ज्यादा अमीर हैं. फिल्मीसियाप्पा की एक रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार की कुल संपत्ति 2414 करोड़ रुपये है. वहीं सलमान खान करीब 2900 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

यह भी पढ़ें: आधी रात में Ranbir Kapoor ने गुस्से में छीन लिया था पैपराजी का फोन, फिर इनसे की थी बात, जानिए किस्सा