Raveena Tandon Mohra Tip Tip Song: नब्बे के दशक में कई जोड़ियां बहुत ज्यादा लाइमलाइट में रहीं. उन्हीं जोड़ियों में एक जोड़ी रवीना टंडन और अक्षय कुमार की भी थी. इस जोड़ी ने एक साथ कई हिट फिल्में दीं. उन्हीं फिल्मों में से एक फिल्म का नाम मोहरा है. फिल्म मोहरा (Mohra) का टिप टिप बरसा पानी (Tip Tip Barsa Pani) उस दौर का काफी बोल्ड गाना था. ये गाना बहुत हिट हुआ था. आज भी ये गाना लोगों को बहुत पसंद है, लेकिन रवीना टंडन इस गाने को लेकर बहुत कन्फ्यूज थीं. वो इस गाने को नहीं करना चाहती थीं.


रवीना के झिझकने की वजह क्या थी?


फिल्म मोहरा का गाना टिप टिप बरसा पानी बहुत बोल्ड सॉन्ग था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रवीना टंडन पिता के डर की वजह से ये गाना शूट नहीं करना चाहती थीं. दरअसल उन्हें डर था कि गाने को देखकर उनके पिता क्या कहेंगे. इसके बाद फिल्म के निर्देशक राजीव रॉय ने उन्हें समझाया और उन्हें सलाह दी कि ये फिल्म पिता को न दिखाना. इसके बाद रवीना टंडन ने गाने को शूट किया. ये गाना फिल्म का टर्निंग प्वाइंट बना. इसके साथ तू चीज बड़ी है मस्त मस्त भी बहुत हिट हुआ.


रवीना अभी भी फिल्मों में हैं एक्टिव


आज कल रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश है. इसके साथ वो फिल्मों में भी सक्रिय हैं. अभी कुछ माह पहले रिलीज हुई फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) में वो अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. रवीना टंडन इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ फैंस के साथ साझा करती रहती हैं.


Siddhart Shukla नहीं थे Shehnaaz Gill का पहला प्यार, Bigg Boss में आने से पहले इस एक्टर पर फिदा थीं सना!


Ullu से Hotshots तक, OTT पर धड़ल्ले से परोसा जा रहा है एडल्ट कंटेंट