Anushka Sharma Super Expensive Things: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय इंडियन टीम के खिलाड़ी विराट कोहली सही मायने में एक पावर कपल हैं. इस जोड़ी की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग भी है. अनुष्का और विराट पहली बार साल 2013 में एक शैम्पू ब्रांड के ऐड के दौरान मिले थे और फिर धीरे-धीरे इनके बीच बातें शुरू हुई और फिर मुलाकातें जल्द प्यार में बदल गई. आज ये जोड़ा शादीशुदा हैं और इनकी एक प्यारी सी बिटिया भी है. विराट जहां क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हैं तो वहीं अनुष्का शर्मा भी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. ये दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में काफी सक्सेसफुल हैं. इसी के साथ ये इस समय सबसे अमीर भारतीय सेलिब्रिटी जोड़ों में से एक हैं और जनवरी 2020 तक इस कपल की नेट वर्थ ने 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. चलिए यहां जानते हैं अनुष्का शर्मा के पास पांच सुपर एक्सपेंसिव चीजें कौन सी हैं?

अनुष्का का ब्रांड 'Nush'अनुष्का शर्मा ने साल 2017 अक्टूबर में अपना ब्रांड 'Nush' लॉन्च किया था. उनका ब्रांड एक अच्छा बिजनेस प्लान साबित हुआ है और इस क्लोदिंग ब्रांड की मार्केट वैल्यू वर्तमान में लगभग 65 करोड़ रुपये है.

लोखंडवाला में ऑफिसअनुष्का के पास लोखंडवाला में वेल फर्निशड ऑफिस भी है.यहां वह अपनी सभी मीटिंग्स करती हैं और अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं.

वर्सोवा में ट्रिपलएक्सअनुष्का ने साल 2012 में बद्रीनाथ टावर्स, वर्सोवा में एक ग्रैंड ट्रिपलेक्स अपार्टमेंट भी खरीदा था. इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है.

अनुष्का की रेंज रोवरअनुष्का शर्मा के पास लैंड रोवर रेंज रोवर वोग एसई भी है जिसकी कीमत लगभग 2.31 करोड़ रुपये है.

अंधेरी में अपार्टमेंटअनुष्का का खुद का अंधेरी में यारी रोड बिल्डिंग में एक लग्जरी 3BHK फ्लैट भी है. उनके फ्लैट की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है.

अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ कितनी है?बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा अपनी फिल्मों और विज्ञापन से मोटी कमाई करती है. इसके साथ वो फिल्मों में पैसा लगाकर भी मोटा मुनाफा कमाती है. अनुष्का अपनी फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ की फीस और ऐड के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का शर्मा की टोटल नेटवर्थ करीब 265 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है.

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16 Day 17 Written Update: गौतम विज की छिनी कैप्टेंसी, Shiv Thakare बने घर के नए कप्तान, जानिए 17वें दिन और क्या-क्या हुआ