प्रसिद्ध अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने बिहार और असम में राहत और पुनर्वास के लिए काम कर रहे तीन संगठनों को अज्ञात राशि दान की है. उल्लेखनीय है कि बिहार और असम में आए हालिया बाढ़ से हजारों परिवार प्रभावित हुए हैं. दोनों ने अपने संबंधित इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसके बारे में एक नोट साझा किया है.

नोट साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ''जबकि हमारा देश कोविड-19 महामारी से लड़ रहा है, असम और बिहार में लोग गंभीर बाढ़ के कारण पीड़ित हैं. इसने कई परिवारों और आजीविका को प्रभावित किया है. हम असम और बिहार के लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं. विराट और मैंने बाढ़ राहत और कल्याण में विश्वसनीय काम करने वाले तीन संगठनों का समर्थन करके जरूरतमंद लोगों की मदद करने का वादा किया है. आपको भी आगे आना चाहिए और इन संगठनों की मदद करनी चाहिए ताकि इन राज्यों तक समर्थन पहुंच सके."

दोनों ने तीन संगठनों- रैपिड रिस्पांस, एक्शन एड और गुंज को दान दिया है. उन्होंने हालिया बाढ़ से प्रभावित लोगों के कल्याण के लिए काम करने वाले तीन संगठनों के लिंक भी साझा किए हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और पति निक जोनास ने भी बिहार और असम में बाढ़ राहत और पुनर्वास कार्य के लिए दान दिया था. और इस मदद से बाढ़ पीड़ितों को बड़ी राहत मिली है.

उल्लेखनीय है कि बिहार और असम के बाढ़ पीड़ितों के लिए बहुत से लोग सामने आ रहे हैं. हाल ही में गेमर और यूट्यूबर कैरी मिनाती ने भी इस त्रासदि को देखते हुए सहयोग किया है. कैरी मिनाती ने असम और बिहार के लिए शुरू किए फंड में 10.31 लाख रुपये जुटाए. उन्होंने इस फंड में अपनी तरफ से एक लाख रुपए का सहयोग किया. इस फंड के पैसे को असम और बिहार के चीफ मिनिस्टर फंड में आधा-आधा भेजा गया.