Shahid Kapoor Wishes His Fans Happy Holi: देशभर में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड में भी फिल्मी सितारों पर रंग गुलाल का खुमार चढ़ा नजर आ रहा है. यह सभी स्टार्स होली विशेष देते हुए दर्शकों को इस खास त्यौहार पर सारी बुराइयां मिटाते हुए एक दूसरे के साथ प्यार से रहने की हिदायत देते नजर आ रहे हैं. यूं तो सभी अपनी रंग गुलाल की तस्वीरें साझा कर रहे हैं, लेकिन बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर शाहिद कपूर पर से तो कबीर सिंह का नशा उतर ही नहीं रहा है. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने चाहने वालों को होली की शुभकामनाएं देते हुए फिर एक बार कबीर सिंह बनने की ठान ली है.
शाहिद कपूर पर छाया होली का खुमारशाहिद कपूर ने कबीर सिंह का बाइक वाला सीन पोस्ट करते हुए वीडियो के एंड में लिखा कुछ नहीं ब्रो... बस हैप्पी होली विश करने आ रहा था. शाहिद कपूर का यह वीडियो तेजी की रफ्तार से वायरल हो रहा है. 1 घंटे से भी कम वक्त में इस वीडियो को 435000 से भी ज्यादा लोगों ने लाइक करते हुए वायरल कर दिया है. इस वीडियो के साथ शाहिद कपूर ने कैप्शन में लिखा है होली मूड... अपनी प्रीति के प्यार में रंगे नजर आ रहे शाहिद कपूर का यह धाकड़ अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. और उनके चाहने वाले कमेंट बॉक्स में मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
कबीर सिंह के लिए फैंस के मैसेजशाहिद कपूर की वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - 'कहां गई तुम्हारी प्रीति' तो वही दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है- 'अभी तक की सबसे मजेदार होली विश है यह, हैप्पी होली' एक यूजर लिखता है 'अब किसी को मारने की जरूरत नहीं है उसने शादी कर ली है' तो कोई लिखता है इतना धमाकेदार कौन विश करता है भाई... शाहिद कपूर के कमेंट बॉक्स में कुछ ऐसे ही मजेदार कमेंट पढ़ने को मिल रहे हैं, जो इस होली त्योहार का मजा दोगुना कर रहे हैं.