Ranveer Singh Net Worth: अभी हाल ही में अपनी न्यूड फोटोशूट से चर्चा में आए अभिनेता रणवीर सिंह फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े स्टार हैं. रणवीर को उनकी शानदार एक्टिंग और जबरदस्त पर्सनालिटी के लिए जाना जाता है. रणवीर सिंह अपने अतरंगी लिबास के लिए भी हमेशा चर्चा में रहते हैं. खास बात ये है कि रणवीर सिंह ने कम समय में सिनेमा की दुनिया में बड़ी पहचान हासिल की है. रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए खुलासा किया कि उन्होंने एक एड एजेंसी में कॉपी राइटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. अब रणवीर बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. ऐसे में फैंस हमेशा ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि रणवीर सिंह के पास कितनी संपत्ति है?

रणवीर सिंह की कमाई

अभिनेता रणवीर सिंह की कमाई का मुख्य ज़रिया उनकी फिल्में और विज्ञापन से होने वाली कमाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अपनी हर फिल्म के लिये 10 से 12 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते हैं. इसके साथ विज्ञापनों के ज़रिये भी वो मोटी कमाई करते हैं. सेलिब्रिटीज़ नेटवर्थ वेबसाइट के अनुसार रणवीर की टोटल नेटवर्थ (30 मिलियन डॉलर) 240 करोड़ रुपये के आस पास बताई जाती है.

अन्य प्रापर्टी

इसके साथ रणवीर सिंह कई शानदार घरों के भी मालिक हैं. उनके पास मुम्बई में 15 करोड़ के सी-फेसग फ्लैट के साथ एक 8 करोड़ का अपार्टमेंट भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन घरों के अलावा उनके पास गोवा में एक आलीशान बंगला भी है. उनके बंगले की कीमत तकरीबन 15 करोड़ बताई जाती है. इसके साथ अभी जल्द ही उन्होंने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के पड़ोस में अपने और दीपिका पादुकोण के लिये 119 करोड़ का घर भी खरीदा है.

कार कलेक्शन

रणवीर सिंह के पास कार का भी बहुत ही शानदार कलेक्शन है. उनके कार काफिले में जगुआर एक्सएलजे, मर्सिडीज बेंज ई क्लास, मर्सिडीज मेबैक जी एल एस 600, लंबोर्गनी, टोयटा लैंड क्रूजर के साथ एस्टन मार्टिन रैपिड एस जैसी शानदार कारे मौजूद हैं.

रणवीर सिंह शानदार और महंगे जूतों के भी बहुत शौकीन है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उनके पास 65 लाख की कीमत के करीब एक हजार जोड़ी जूते भी हैं. फिलहाल आजकल रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त हैं.

जब Rajesh Khanna को भीड़ से बचाने के लिए Mumtaz ने उठा लिया था ये बड़ा कदम, हर कोई रह गया था हैरान

Kareena And Karisma Kapoor Fashion: जब करीना करिश्मा कपूर ने मैचिंग हैंड बैग के लिए खर्च कर दी थी इतनी बड़ी रकम, जानकर दंग रह गए थे लोग