रणवीर सिंह 'जग्गा जासूस' का ट्रेलर देख बोले, 'इससे पहले ऐसा कुछ नहीं देखा'
एजेंसी | 22 Dec 2016 08:04 AM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने फिल्ममेकर अनुराग बसु की आगामी फिल्म 'जग्गा जासूस' के ट्रेलर की तारीफ करते हुए इसे 'असाधारण' करार दिया. रणवीर ने ट्विटर पर लिखा, "असाधारण! हिंदी सिनेमा में इससे पहले ऐसा कुछ नहीं देखा. कुछ भी कहना कम होगा. जग्गा की टीम को बधाई." डिज्नी द्वारा निर्मित 'जग्गा जासूस' 7 अप्रैल, 2017 को रिलीज होगी. इसमें रनबीर कपूर और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं. रणवीर इस समय में मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी हैं. यह तीसरी बार है जब रणवीर और दीपिका, भंसाली के साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों 'बाजीराव मस्तानी' और 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.