Ranveer Singh Govinda Dance: रियलिटी गेम शो ‘द बिग पिक्चर’ (The Big Picture) का न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. जी हां, शो का हाल ही में रिलीज प्रोमो देखकर पता चलता है कि इस ख़ास एपिसोड में एक्टर गोविंदा (Govinda) बतौर गेस्ट नज़र आने वाले हैं. प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ‘द बिग पिक्चर’ के होस्ट रणवीर सिंह (Ranveer Singh) शो में एंटर हो रहे गोविंदा के पैरों में गिर जाते हैं.
प्रोमो वीडियो में आप गोविंदा और रणवीर सिंह को चर्चित सॉन्ग ‘यूपी वाला ठुमका’ पर परफॉर्म करते और एक दूसरे को फ्लाइंग किस देते देख सकते हैं. इस दौरान शो में आए गोविंदा फिल्म ‘पार्टनर’ में बोले गए अपने डायलॉग को दोहराते हुए कहते हैं, ‘इतनी ख़ुशी मुझे आज तक नहीं हुई’.
बहरहाल, आपको बता दें कि रणवीर सिंह, गोविंदा के बड़े फैन हैं. दोनों स्टार्स साथ में शाद अली (Shaad Ali) की फिल्म किल दिल (Kill Dil) में भी नज़र आ चुके हैं. इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार अली ज़फर (Ali Zafar) और एक्ट्रेस परिणिति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी नज़र आई थीं. एक बार किसी पुराने इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने यहां तक कहा था कि वे गोविंदा के इतने बड़े फैन हैं कि एक्टर की एक ही फिल्म को 50 बार देख चुके हैं.