Ranbeer-Deepika Breakup: जब-जब रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का नाम एक साथ आता है तो उन दोनों के अतीत की झलकियां भी सामने आने लगती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैसे तो रणबीर कपूर का कई एक्ट्रेसेस के साथ रिलेशनशिप रहा है, लेकिन दीपिका पादुकोण के साथ उनका रिलेशन काफी चर्चाओं में रहा. कहा जाता है कि दोनों करीब डेढ़ साल तक रिश्ते में रहे और फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. अब देखो, अगर कोई एक्टर और एक्ट्रेस किसी फिल्म में काम करते हैं तो उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ को साइड में रखना होता है और प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस करना पड़ता है. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें रिपोर्टर दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर से पूछता हुआ नजर आ रहा है कि यह देखना कितना रेयर है कि एक्स-कपल एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं? इस पर दीपिका पादुकोण हंसती हुई नजर आई और उन्होंने कहा कि ये यूनिक सवाल है. वहीं रणबीर कपूर ने इस सवाल के जवाब में अपने रोजाना के शेड्यूल को जोड़ दिया और कहा कि ये दोनों के लिए सिंपल था. सुबह जगने के बाद हम दोनों सेट पर जाते थे और 'तमाशा' डायरेक्टर इम्तियाज अली दोनों को सीन्स समझाते थे.

ब्रेकअप के बाद दोनों ने साथ दिया था इंटरव्यू

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने अयान मुखर्जी की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों में साथ काम किया.  ब्रेकअप के बाद, दीपिका और रणबीर से एक इंटरव्यू के दौरान जब यह पूछा गया कि आप दोनों पर्सनल फीलिंग्स को साइड में रखकर एक साथ काम करना कैसे मैनेज कर लेते हो? इस सवाल के बाद एक्टर और एक्ट्रेस अनकंर्फटेबल नजर आए और दोनों सवाल में फंस गए, साथ ही दोनों के लिए इस सवाल का जवाब देना थोड़ा मुश्किल हो गया और दोनों हंसने लगे.

यह भी पढ़ें:- Heeramandi के लिए तैयार हो रहा डेढ़ लाख स्क्वायर फीट का सेट, वेब सीरीज के लिए भंसाली नहीं छोड़ रहे कोई कसर