Arjun Kapoor Making Pancakes: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा वह अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. बता दें कि फिल्मों में आने से पहले अर्जुन कपूर का वजन काफी बढ़ा हुआ था. उन्होंने वजन कम करने के लिए काफी मेहनत की. उन्होंने हेल्दी डाइट प्लान और वर्कआउट के जरिए लगभग अपना 90 किलो वजन कम किया. अर्जुन कई बार अपनी फैट टू फिट जर्नी एक्सपीरियंसको  शेयर भी कर चुके हैं. अर्जुन कितने health conscious से इसका अंदाज आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि अर्जुन अपने लिए खुद हेल्दी ब्रेकफास्ट तैयार कर रहे हैं.


अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह खुद के लिए नाश्ता तैयार करते दिखे. वीडियो में अर्जुन पैनकेक बना रहे हैं. उन्होंने इसमें चॉकलेट सिरप और हनी मिलाकर खाया. इस हेल्दी ब्रेकफास्ट को खाने के बाद वह काम पर निकल पड़े. इतना ही नहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट में यह भी बताया कि इस ब्रेकफास्ट से उन्हें कितनी कैलोरी, प्रोटीन, फैट और कार्बोडाइट मिली है. फैंस अर्जुन के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो अर्जुन से इसकी रेसिपी भी मांगी.






मोमोज खाने पर ट्रोल हुए थे अर्जुन


अर्जुन कपूर बॉलीवुड के उन एक्टर्स में हैं जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. फिर चाहे वह उनकी फिटनेस या बॉडी शेमिंग को लेकर हो या गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को लेकर. हाल ही में एक यूजर ने अर्जुन को मोमोज खाते हुए एक तस्वीर को लेकर ट्रोल किया था. हालांकि बाद में अर्जुन ने लंबा-चौड़ पोस्ट लिखकर ट्रोलर को इसका जवाब भी दिया था. अर्जुन ने लिखा था, “यह उन लोगों की टिप्पणियों और विचार प्रक्रियाओं के कारण है जो इस तरह कीबोर्ड के पीछे छिपते हैं. दुनिया यह मानने के लिए बनी है कि फिटनेस हमेशा सबसे अच्छी दिखने वाली बॉडी के बारे में है और कुछ नहीं." 



वर्कफ्रंट को लेकर बात करें तो अर्जुन की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. वह एक विलेन रिटर्न में नजर आएंगे. इसमें जॉन अब्राहम, दिशा पटानी और तारा सुतारिया को भी देखा जाएगा. इसके अलावा अर्जुन द लेडी किलर (The Lady Killer), कुत्ते (Kuttey) और कनेडा (Kaneda) जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें- Arjun Kanungo On KK Death: केके के निधन के बाद छलका अर्जुन कानूनगो का दर्द, कहा- 'वहां मुझे भी सांस लेने में दिक्कत हुई थी'


Malaika Arora Pics: एयरपोर्ट पर ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं मलाइका अरोड़ा, व्हाइट सूट में जीत लिया दिल