Aamir Khan Childhood Memory: हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चढ्ढा (Laal Singh Chadhdha) को जमकर बायकॉट किया गया. फिल्म के कलेक्शन पर बायकॉट का बड़ा असर दिखा. हाल ही में रिलीज़ हुई आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई है. फिल्म 180 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी थी, ऐसे में ये अभाी तक अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है. कहा जा रहा है कि इससे आमिर खान को काफी घाटा हुआ है. खैर आमिर अब बहुत बड़े स्टार हैं और ऐसे घाटे वो आसानी से सहन कर सकते हैं. हालांकि उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी वक्त भी था जब उनके पास अपने स्कूल (School) की फीस भरने तक के भी पैसे नहीं हुआ करते थे.


आमिर के बचपन की याद


आमिर खान के पास आज पैसों की कोई कमी नहीं है, लेकिन आमिर ने प्रजक्ता कोली को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि बचपन में उनके पास फीस भरने के भी पैसे नहीं हुआ करते थे. आमिर ने बताया था कि उनके पिता ताहिर हुसैन ने कई बेहतरीन फिल्में बनाईं, लेकिन उन्होंने पैसे नहीं कमाए. आमिर ने अपने पिता के बारे में बताते हुए कहा था कि वो एक अच्छे बिजनेसमैन नहीं थे. वो हमेशा घाटे का शिकार हो जाया करते थे. हालांकी लोग ये समझते थे कि आमिर एक फिल्म निर्माता के बेटे हैं तो बहुत अमीर होंगे.


पिता पर हमेशा रहता था लोन का साया


आमिर खान ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके पिता पर हमेशा लोन का साया रहता था. इस लोन के कारण एक बार तो उनका घर तक हाथ से जाने वाला था. घर के हालात ऐसे थे कि उनके पास अपने स्कूल की फीस भरने तक के रुपये नहीं हुआ करते थे. हालांकी उस वक्त स्कूल की फीस 7 से 10 रुपये के बीच थी. आमिर का नाम उन बच्चों में पुकारा जाता था जिन बच्चों ने फीस नहीं जमा की होती थी. आमिर खान (Aamir Khan) इन सबके साथ ये भी बताया था कि भले ही उनकी घर के माली हालात बेहतर न हो, लेकिन उनके पास अच्छे संस्कार हमेशा से थे. 


यह भी पढ़ें-


Amitabh Bachchan Health Update : जानें अब कैसी है अमिताभ बच्चन की तबीयत, हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट


मन की बात शो में PM नरेंद्र मोदी ने किया इस टीवी शो का जिक्र, कहा- 'हर इंडियन को देखना चाहिए ये सीरियल'